अंबाला (विनय भोला)। अग्रसेन चौक पर काफी संख्या में समाज सेवी अंकित बंसल ने युवाओं के साथ मिलकर गलवां घाटी में लद्दाख सीमा पर चीनी सैनिकों द्वारा पीछे से वार करके देश के 20 भारतीय सैनिकों की शहादत से आक्रोश में चाइना का झंडा जलाकर रोष जताया ओर चाइना मुदार्बाद के नारे लगाए। अंकित बंसल ने संबोधित करते हुए कहा कि चीनी सेना की कायराना हरकत से लद्दाख में भारतीय सेना के 20 जवान वीरगति को प्राप्त हुए है। उन्होंने भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भारत सरकार से चीन को उसकी भाषा में माकूल जवाब दिए जाने की मांग करते हुए अपने जवानों की शहादत का बदला लिया जाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ चीनी सरकार बातचीत से हर मसले को हल करने की बात करती है और दूसरी तरफ चीन की सेना छुप कर भारतीय सेना पर हमला करती है। उन्होंने कहा कि चीन की सबसे बड़ी ताकत उसका व्यापार है और भारत के बाजार में अपने उत्पादन का बहुत बड़ा हिस्सा बेचता है। ऐसे में हम सभी भारतवासी चीन को आर्थिक क्षेत्र में सबक सिखाते हुए चीनी वस्तुओं का पूर्णतया बहिष्कार करते हुए चीन की कमर तोड़ सकते हैं। इस अवसर पर अजमेर जंडली, रूपेन्द्, साहिल, राहुल, बंटी, लाली आदि युवा मौजद रहे।
- Home
- / Ambala, Main Story