गरनाला में जमीनी विवाद को लेकर ­ागड़ा, महिला पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला

जमीनी विवाद

अंबाला (राकेश काका)। अंबाला शहर के गांव गरनाला में रहने वाली एक महिला पर जमीनी विवाद को लेकर बीती देर शाम को कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने महिला को घर में अकेला पाकर कई गर्दन पर किसी धारधार चीज से हमला किया तो वहीं दूसरी तरफ उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। सूचना मिलने के बाद परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा महिला बेहोश पड़ी थी। उसे तुरंत अंबाला शहर के ट्रामा अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस को दी शिकायत में महिला के पति अमरजीत सिंह ने आरोप गया कि बीती रात उसकी पत्नी लीलादेवी घर पर अकेली थी। उन्होंने बताया कि पड़ौस में मकान निर्माण का काम चल रहा था, इसके कारण उनके मकान की दीवार टूट गई। जब वह दीवार बनाने लगाते तो उसके बड़े भाई के बच्चे आए और मेरी पत्नी के साथ गालीगलौच व मारपीट करने लगे। इस दौरान उन्होंने मेरी पत्नी के गले पर धार धार चीज से हमला किया, जिसके कारण उसके गले पर कट लग गया। अमरजीत सिंह ने कहा कि वह नौकरी करता है और वह अपनी नौकरी पर था और उसका बेटा भी नौकरी पर गया हुआ था। इस दौरान हमलावरों ने मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी है। फिलहाल पुलिस ने शिकायत लेकर अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।

About Post Author

Leave a Comment

और पढ़ें
%d bloggers like this: