अंबाला कवरेज @ निखिल सोबती । शम्भू बाॅर्डर पर किसानों व हरियाणा पुलिस के बीच टकराव जारी है। किसान नेताओं के आह़्वान के बाद 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हुआ था, लेकिन बॉर्डर पर जा कर हरियाणा पुलिस द्वारा रोक दिया गया। लंबी चली बातचीत के बाद जब किसान वापस नहीं लौटे तो मजबूरन अंबाला पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
- Home
- / Ambala, Main Story