अंबाला कवरेज (निखिल सोबती/अमित अठवाल)। हरियाणा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने 7 दिन का लॉक डाउन लगाया, लेकिन उसके बाद भी बाजारों से लोगों की आवाजाही कम नहीं हुई तो अंबाला के डीसी ने भीड़ कम करने के लिए दुकानों का समय निर्धारित कर दिया। वहीं यह भी स्पष्ट कर दिया कि सप्ताह में दो दिन करियाणा की दुकानें बंद रहेगी। वहीं दुकानों को खोलने व बंद करने का समय भी निर्धारित कर दिया गया है।
आॅर्डर की कॉपी देखने के लिए क्लिक करें
डीसी अंबाला अशोक शर्मा की तरफ से जारी किए गए आदेशों में स्पष्ट किया गया कि दूध व दूध से बनी सामान को बेचने के लिए सुबह 5 बजे से लेकर 9 बजे तक व शाम 5 बजे से लेकर 7 बजे तक ही अपनी दुकानें खोल पाएंगे। इसके साथ डीसी ने अपने आदेशों में स्पष्ट किया कि करियाणा की दुकानें सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक खुल पाएगी। इसके लिए डीसी की तरफ से लेफ्ट व राइट फार्मूला लागू करने की बात कहीं गई है। आदेशों के अनुसार लेफ्ट में करियाणा की दुकान करने वाले बुधवार, शुक्रवार व रविवार को दुकान खोल पाएंगे, जबकि राइट साइड वाले वीरवार व शनिवार को दुकानें खोल पाएंगे। इसके लिए बकायदा नगर निगम के अधिकारी लेफ्ट व राइट की मार्किंग करेंगे। यहां पर हम आपको बता दें कि पिछले साल लॉक डाउन लगने पर निगम द्वारा ऐसी मार्किंग की गई थी। इसके अलावा कृषि से संबंधित दुकानों को भी 9 से 3 बजे तक खुलने की परमिशन दी गई है।
ambala today news पढ़िए खबर: डीसी अशोक कुमार शर्मा ने क्यों कहा कि पटवारी व कानूनगो गांव में अपनी पकड़ मजबूत बनाएं