इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों ने मिलकर तैयार किए 43 कार्य के एस्टीमेट
निगमायुक्त ने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों को दी प्रशासनिक स्वीकृति
यमुनानगर। टिवनसिटी के विकास को लेकर नगर निगम गंभीर है। निगम की ओर से सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहें हैं। इसके लिए निगम के कर्मचारी गंभीरता से काम कर रहे है। निगमायुक्त आईएएस अजय सिंह तोमर के निर्देशानुसार इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारी व कर्मचारी सभी वार्डों में अनेक विकास कार्य करवा रहे हैं। कुछ दिन पहले जहां निगम की इंजीनियरिंग ब्रांच ने लगभग 36 करोड़ रुपये के 60 से अधिक कार्यों के एस्टीमेट तैयार किए थे। वहीं अब निगमायुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देशों पर इंजीनियरिंग ब्रांच ने लगभग 9.60 करोड़ के 43 विकास कार्यों के एस्टीमेट तैयार किए गए। जिन्हें निगमायुक्त अजय सिंह तोमर की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई। जल्द ही इनके टेंडर अलॉट कर निर्माण कार्य शुरू करवाए जाएंगे। ambala today news शहर में होंगे 9.60 करोड़ से 43 विकास कार्य, आयुक्त ने दी प्रशासनिक स्वीकृति
ambala Coverage 14 october 2021 (epaper)
निगमायुक्त अजय सिंह तोमर के आदेशानुसार इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारी व कर्मचारी गंभीरता से काम कर रहे है। एक्सईएन एलसी चौहान, एक्सईएन रवि ओबरॉय व एक्सईएन अंकित लोहान के नेतृत्व में पिछले दिनों कई कठिन प्रपोजल सुलझाए गए और करोड़ों रुपये के विकास कायों के एस्टीमेट तैयार किए थे। वहीं, अब एक्सईएन एलसी चौहान, एक्सईएन रवि ओबरॉय के नेतृत्व में बनाई टीमों ने वार्ड 12, 13, 14, 15 व अन्य वार्डों की विभिन्न कॉलोनियों के विकास कार्यों की एस्टीमेट तैयार किए गए। टीम में एमई मुनेश्वर भारद्वाज, एमई रविंद्र सिंह मलिक, जेई अखिल, जेई जय भगवान, जेई मुनीश व अन्य की टीम ने 43 विकास कार्यों के 95961521 रुपये के एस्टीमेट तैयार किए गए। टीम ने पक्की गलियों, नालियों, सड़कों, पार्कों के सौंदर्यकरण, मरम्मत कार्य व अन्य विकास कार्यों के एस्टीमेट तैयार कर उन्हें प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया। इन कार्यों को निगमायुक्त आईएएस अजय सिंह तोमर ने मंजूरी दे दी। मेयर मदन चौहान ने कहा कि निगमायुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देशों में नगर निगम बेहतर कार्य कर रहा है। इंजीनियरिंग ब्रांच के तीनों एक्सईएन के नेतृत्व में कर्मचारी सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर के विकास को लेकर निगम गंभीर है। शहर में करोड़ों रुपये के विकास कार्य निगम द्वारा करवाए जा रहे है और करोड़ों रुपये के विकास कार्य अभी होने बाकी है। जिन वार्डों में कच्ची गलियां, पानी की निकासी व अन्य समस्याएं हैं, उनका निरीक्षण कर इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों व कर्मचारियों ने एस्टीमेट तैयार कर रहे है। जल्द ही सभी वार्डों में पक्की सड़कें, निकासी के लिए नालियां व स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेन बनाई जाएगी। ambala today news शहर में होंगे 9.60 करोड़ से 43 विकास कार्य, आयुक्त ने दी प्रशासनिक स्वीकृति
ambala Coverage 14 october 2021 (epaper)