ambala today news सीएम फ्लाईंग टीम छापेमारी: इन दो डिपू होल्डरों के स्टाफ में मिली हेराफेरी, पढ़िए कैसे खुद को पहुंचाया लाभ

रादौर- शहर के छोटाबांस व अंटावा में शनिवार को सीएम फलाइंग की टीम द्वारा 2 डिपू होल्डरों के स्टॉक की जांच करने के बाद स्टॉक में हेराफे री किये जाने के मामले पकड़े थे। जिसके बाद रादौर पुलिस ने 3 लोगों के विरूद्ध धारा 409, 420, 120बी आईपीसी, 7-10-55 ईसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में नामजद डिपू होल्डरों को अभी पुलिस द्वारा गिरफतार नहीं किया गया है। लंबे समय के बाद सीएम फलाईंग द्वारा रादौर क्षेत्र मेें डिपू होल्डरों के स्टॉक की जांच करने के बाद हेराफेरी पाये जाने से डिपू होल्डरों में हडकंप मचा हुआ है। वहीं क्षेत्र के लोगों ने सीएम फलाईंग की कार्यवाही का जोरदार स्वागत किया है।   खादयपुर्ति विभाग रादौर के निरीक्षक रोशनलाल सैनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को पंचकूला से आयी सीएम फलाईंग की टीम ने छोटाबांस मेंं डिपू होल्डर अमनदीप के डिपू पर स्टॉक की जांच की थी। जांच के दौरान सीएम फलाईंग की टीम को 5 क्विंटल 22 किलो आटा कम मिला। वहीं डिपू पर 3 क्विंटल गेहूं अधिक पायी गई। जांच टीम को अमनदीप ने बताया कि 88 किलो नमक, 100 लीटर तेल, 105 किलो दाल, 44 किलो चीनी, 35 क्विंटल 71 किलो गेहूं, 44.45 किलो राशन मुकेश कुमार राशन डिपू अंटावा में अपनी मशीन नंबर 7 से गांव सागडी मेें मशीन नंबर 2 में आज सवेरे ही ट्रांसफर करवाया है। जिस पर सीएम फलाईंग के सब इंस्पैक्टर दिनेश कुमार व उनकी टीम गांव अंटावा में मुकेश कुमार के डिपू पर स्टॉक की जांच के लिए पहुंची। टीम ने पाया कि मौके पर मकान मेें चक्की लगी हुई थी, जिसके साथ ही राशन का डिपू था। जो चैक करने पर 26 क्विंटल 50 किलो गेहूं, 308 लीटर तेल, 5 क्विंटल 37 किलो चना, 2 क्विंटल 4 किलो नमक, 2 क्विंटल 9 किलो चीनी चक्की पर मौजूद पाई गई। ambala today news सीएम फ्लाईंग टीम छापेमारी: इन दो डिपू होल्डरों के स्टाफ में मिली हेराफेरी, पढ़िए कैसे खुद को पहुंचाया लाभ

ambala today news मुख्यमंत्री मनोहर लाल क्यों ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए बातचीत करने आए हैं, लोगों के अनुसार ही कार्य किए जाएंगे

 

 

इस दौरान मुकेश कुमार के पिता सिंगराम ने टीम को बताया कि इस राशन डिपू का मालिक नरेश कुमार है। परंतु इस समय राशन डिपू को मुकेश कुमार चलाता है। उसने बताया कि बस अडडा अंटावा पर एक दुकान ओर है, उसमेें भी राशन रखा हुआ है। जिस पर सीएम फलाईंग की टीम बस अडडे पर पहुंची तो उसी समय मुकेश कुमार भी मौके पर आ गया। जिसने मशील नंबर 23 से स्टॉक की रसीद निकालकर दी। दुकान में रखें स्टॉक को चैक करवाया गया। वहीं गांव सागडी में रखे राशन को भी चैक करवाया गया। इस दौरान मुकेश कुमार की मशीन नंबर 7 व 23 अनुसार स्टॉक को चैक किया गया तो टीम को 20 किलो चना, 5 क्विंटल 88 किलो आटा, 13 क्विंटल 55 किलो गेहूं कम पायी गई। इस प्रकार टीम ने पाया कि छोटाबांस के डिपू होल्डर अमनदीप ने अमानत में ख्यानत की। वहीं अंटावा के डिपू होल्डर नरेश कुमार ने अपने भाई मुकेश कुमार के साथ मिलकर भी इसी प्रकार अमानत में ख्यानत की। डिपू होल्डरों ने अपने आपको अनुचित लाभ व सरकार को अनुचित हानि पहुंचाकर अपराध किया है। जिसके बाद पुलिस ने अमनदीप छोटाबांस, डिपू होल्डर नरेश कुमार अंटावा व उसके भाई मुकेश कुमार के विरूद्ध जालसाजी का मामला दर्ज किया है। इस बारे थाना रादौर प्रभारी इंस्पैक्टर दीपचंद ने बताया कि पुलिस ने खादयपुर्ति विभाग की शिकायत पर डिपू होल्डरों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रहीं है। जांच के बाद आगामी कार्यवाही की जायेगी। ambala today news सीएम फ्लाईंग टीम छापेमारी: इन दो डिपू होल्डरों के स्टाफ में मिली हेराफेरी, पढ़िए कैसे खुद को पहुंचाया लाभ

ambala today news कृषि कानून किसानों व कृषि के लिए लाभदायक साबित होंगे, किसानों को उनकी फसल बिक्री में किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जा रही:दुष्यंत चौटाला

Leave a Comment

और पढ़ें