सभी उपस्थित ने शहीद हुए पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजली देते हुए शहीदी स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। शहीद स्मृति दिवस परेड़ आयोजित की गई तथा शहीद हुए पुलिस कर्मियों की आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शस्त्र उल्टे करके दो मिन्ट का मौन रखा गया तथा हवाई फायर किए गए।
माननीय पुलिस महानिरीक्षक अम्बाला मण्डल, अम्बाला छावनी श्री वाई0 पूर्ण कुमार व पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री राजेश कालिया ने सभी उपस्थित को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिन पुलिस कर्मियों ने अपनी जान की परवाह न कर अपराधियों के साथ लोहा लेते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, उन्हें हम नमन करते है और हमेशा याद करते रहेगें। ambala today news पुलिस लाईन अम्बाला शहर के शहीदी स्मारक पर शहीदों की याद में मनाया स्मृति दिवस
पुलिस शहीदी स्मृति दिवस का इतिहास 21 अक्तूबर 1959 के उस घटना से जुड़ा हुआ है, जब केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के सब इंस्पेक्टर श्री कर्म सिंँह की कमान में एक गश्ती दल के ऊपर लद्दाख में हाट स्प्रिंग नामक जगह पर चीनी फौज ने छिपकर हमला किया। जिसमें 10 पुलिस कर्मी शहीद हुए थे। 16 हजार फुट की ऊंचाई पर कड़ाके की सर्दी में इस साहसपूर्ण शहादत और विल्क्षण बहादुरी की यह अपने आप में एक मिसाल है। 21 अक्तूबर के दिन हर वर्ष सारा देश पुलिस के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजली भेंट करता है। अपने कर्तव्य को लग्न से निभाते हुए शहीद हो चुके बहादुर पुलिस कर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए इस दिन हरियाणा की सभी पुलिस यूनिटों में शहीद स्मृति दिवस परेड़ आयोजित की जाती है। शहीद हुए पुलिस कर्मियों की आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते समय शस्त्र उल्टे करके दो मिनट का मौन रखा जाता है। राज्य पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के शहीद पुलिस कर्मियों को याद करते हुए उनके नाम पढ़े जाते हैं। 01 सितम्बर 2019 से 31 अगस्त 2020 तक देश की आन्तरिक सुरक्षा व नागरिकांे की जानमाल की रक्षा हेतू पुलिस बलों के 249 अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने जीवन का बलिदान किया है। इनकी कुर्बानी हमेशा याद रहेगी। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों व सेवानिवृत पुलिस कर्मचारियों को पुलिस फ्लैग लगाए गए। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के अतिरिक्त माननीय सैशन जज अम्बाला, प्रिंसीपल पुलिस डी0ए0वी0 स्कूल अम्बाला तथा चिकित्सा अधिकारियों को भी पुलिस फ्लैग लगाए गए। ambala today news पुलिस लाईन अम्बाला शहर के शहीदी स्मारक पर शहीदों की याद में मनाया स्मृति दिवस