ambala today news पढ़िए खबर राजकीय बहुतकनीकि संस्थान के छात्र हरदीप ने बनाया ऑटोमैटिक हैंड सैनिटाइजर, बिना बोतल को हाथ लगाए सेनेटाइजर कैसे हाथ पर आएगा

अंबाला। राजकीय बहुतकनीकि अंबाला शहर के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजिनियरिंग अंतिम वर्ष के छात्र हरदीप सिंह द्वारा बनाए गए ऑटोमैटिक हैंड सैनिटाइजर को विभिन्न विभागाध्यक्षों के सम्मुख छात्र द्वारा प्रदर्शित किया गया। इस सैनिटाइजर की ट्यूब के सम्मुख हाथ रखते ही यह उसकी उपस्थिति को स्कैन कर लेता है और तत्काल सैनिटाइजर लिक्विड बाहर आने लगता है । इस प्रकार बिना स्पर्श के हाथों में सैनिटाइजर का पहुंचना संक्रमण की समस्या को बहुत हद तक कम करता है। हरदीप ने यह प्रोजेक्ट इंद्रजीत सिंह की गाइडेंस में पूर्ण किया । छात्र की हौसला अफजाई हेतु उसे प्रधानाचार्य डॉ. राजीव सपरा ने  मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । पढ़िए खबर राजकीय बहुतकनीकि संस्थान के छात्र हरदीप ने बनाया ऑटोमैटिक हैंड सैनिटाइजर, बिना बोतल को हाथ लगाए सेनेटाइजर कैसे हाथ पर आएगा

ambala today news हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने प्रदेश के सभी सिविल सर्जन्स को दिए निर्देश कि वे अपने क्षेत्रों के विधायकों का कोराना टेस्ट उनके घर जाकर करें

संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव सपरा ने इस उपलब्धि पर हर्ष प्रकट करते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजिनियरिंग के हेड अदीश बिंदल, छात्र हरदीप एवं उनके गाइड को बधाइयां दीं ।संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव सपरा ने बताया कि इस सैनिटाइजर में सेंसिंग हेतु एलएम 358 का इस्तेमाल किया गया है जो हाथ की उपस्थिति को स्कैन करके ट्रांजिस्टर को सिग्नल भेजता है। यह ट्रांजिÞस्टर स्विचिंग का कार्य करता है और मोटर को आॅन कर देता है ।संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. राजीव सपरा ने बताया कि तत्पश्चात मोटर, बॉटल में से सैनिटाइजर को पंप करके पाइप की सहायता से हाथों तक पहुंचा देती है । इस अवसर पर अजय मालिक, सुरिंदर मलान, रवीन्द्र पूनिया, दलविंदर, इत्यादि समेत अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे। पढ़िए खबर राजकीय बहुतकनीकि संस्थान के छात्र हरदीप ने बनाया ऑटोमैटिक हैंड सैनिटाइजर, बिना बोतल को हाथ लगाए सेनेटाइजर कैसे हाथ पर आएगा

ambala today news अटल रैंकिंग ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ऑन इनोवेशन एंड एचीवमेंटस में देशभर में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार ने प्रथम स्थान हासिल किया

Leave a Comment

और पढ़ें