उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बरोदा में आईएमटी के निर्माण की ओर कदम बढ़ाये हैं। इसके अलावा धान उत्पादक किसानों के लिए अत्याधुनिक चावल मिल स्थापित की जाएगी और निश्चित रूप से इन परियोजनाओं से बरोदा के विकास को नई राह मिलेगी । कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने अपने दौरे के दौरान बरोदा हलके के अंतर्गत आने वाले पांच गांवों में जलापूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए करीब 17 करोड़ 85 लाख 90 हजार रुपये की जल परियोजनाओं के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बरोदा मोर में 471.90 लाख रुपये की लागत से नहरी पानी आधारित जलघर तथा बरोदा थुटन में 35 लाख रुपये की लागत के एक ट्यूबवैल के कार्य का शिलान्यास भी किया। इसी प्रकार, बनवासा में 35 लाख रुपये की लागत से एक ट्यूबवैल व रिंढाना में 430 लाख रुपये की लागत से जलघर के नवीनीकरण कार्य की आधारशिला रखी। इसके साथ ही उन्होंने छिछड़ाना में 634 लाख रुपये की लागत के नहरी पानी आधारित जलघर तथा मदीना में 145 लाख रुपये की लागत से वाटर वक्र्स के नवीनीकरण और 35 लाख रुपये की लागत से एक ट्यूबवैल की स्थापना के कार्य का शिलान्यास किया। कृषि इनके अतिरिक्त, उन्होंने विभिन्न सडक़ों के चौड़ाकरण व मरम्मत कार्यों की भी शुरुआत की। मिर्जापुर खेड़ी में भी उन्होंने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी।