अंबाला कवरेज @ अमित अठवाल। देश में बलात्कार की वैसे तो आपने बहुत घटनाएं सुनी होगी, लेकिन आज जिस घटना का जिक्र हम आपके सामने कर रहे हैं वह सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। इस घटना में पड़ौसी ने छत्त के रास्ते से घर में दाखिल होकर महिला के साथ बलात्कार किया। फिलहाल महिला की शिकायत के आधार पर पड़ौसी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है, लेकिन इस सबके बीच सवाल यह है कि आखिर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पड़ौसी में हिम्मत कहां से और कैसे आई।
घटना यूपी के नोएडा के गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के भंगेल इलाके में बेहद चौंकाने वाला रेप का एक मामला सामने आया है। इस पूरे मामले में प्रभावित महिला ने बताया कि उसका पति छत्त पर सोने के लिए चला गया था। उसे लगा कि पति रात के समय कमरे में वापस आ सकता है तो उसने कमरा बंद नहीं दिया। इसी बात का लाभ उठाते हुए पड़ौसी छत्त के रास्ते से घर में दाखिल हुआ और महिला को डरा धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया। इस मामले में महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और महिला का भी मेडिकल करवा दिया था।
आढ़तियों को किसानों ने क्यों बनाया अपना बैंक, आखिर सरकार की किस पॉलिसी का हर रहे विरोध