ambala coverage news अंबाला कवरेज की मुहिम में लोगों ने दिल खोल कर दिया साथ, नन्हें कदम ट्रस्ट की ओर से पारुल नागपाल ने डाली आखिरी आहूति, दोनों बच्चों की जमा करवाई फीस

-परिवहन मंत्री असीम गोयल से मिलने के बाद परिवार को बकाया फीस में मिला डिस्काउंट, वही अंबाला की महिला बिजनसमैन ने बच्चों की मदद के लिए अंबाला कवरेज को दिए 10000 रुपए
अंबाला कवरेज @ अंबाला। अंबाला कवरेज द्वारा एसए जैन मॉडल स्कूल में पढ़ने वाले दो बच्चों की फीस के मामले में अपने दर्शकों से की गई अपील के बाद हर किसी ने खुलकर साथ दिया और बच्चों की फीस जमा करवाने में अहम भूमिका अदा की। एसए जैन स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की फीस जमा न करवाने के कारण परिवार दबाव में था और अंबाला कवरेज की मुहिम में लोगों ने साथ देते हुए, परिवार को आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई। इस दौरान टीम द्वारा स्कूल में बच्चों की फीस के रुपए जमा करवा दिए गए हैं। स्कूल में दोनों बच्चों की फीस करीब 51000 रुपए थी और अंबाला कवरेज के दर्शकों द्वारा दिए गए सहयोग के बाद इस मुहिम में नन्हें कदम ट्रस्ट के स्थापक पारुल नागपाल ने फाइनल आहूति दी और जो भी फीस कम रही उसका चैक स्कूल के नाम काट कर दिया।
हम अपने दर्शकों को बताना चाहते हैं कि एक दर्शन का फोन आया और उसने अपनी परिवारिक स्थिति का जिक्र करते हुए बच्चों की करीब 51 हजार रुपए फीस जमाप करवाने में असमर्थता जताई। जिसके बाद अंबाला कवरेज की टीम ने अपने दर्शकों से व्यक्ति की पहचान को गुप्त रखते हुए सहयोग मांगा। समुदाय विशेष ने इसका जमकर विरोध किया, लेकिन अंबाला दानवीरों की धरती है और दानवीर आगे आए। इस दौरान परिवार के लोगों ने परिवहन मंत्री असीम गोयल ने सभी मुलाकात की थी और असीम गोयल की तरफ से परिवार को राहत पहुंचाते हुए 11 हजार रुपए फीस से माफ करवाए गए। इस तरह अंबाला कवरेज की टीम को अपने दर्शकों से केवल 40 हजार रुपए की आर्थिक मदद की जरूरत थी और हम अंबाला कवरेज उस हर दर्शक का धन्यवाद करते हैं, जिसने इस अभियान में अपना सहयोग दिया।
प्राथमिक जांच में अधिकारियों का वोहरा आई अस्पताल संचालक को बचाने का प्रयास, शिकायतकर्ता बोले रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं

नन्हें कदम ट्रस्ट ने स्कूल के नाम काटा चैक
अंबाला कवरेज द्वारा जरूरतमंद्ध बच्चों की रुकी हुई स्कूली फीस के मामले में नन्हें ट्रस्ट कदम की तरफ से पारूल नागपाल ने अपना सहयोग दिया। अंबाला कवरेज टीम को स्कूल में दोनों बच्चों की रुकी हुई फीस के तौर पर 40 हजार रुपए जमा करवाने थे, जिसमें 13 हजार 500 रुपए की नन्हें कदम ट्रस्ट ने मदद की और बच्चों की मदद करते हुए एसए जैन मॉडल स्कूल के नाम सीधा चैक काट दिया। इसी तरह अंबाला कवरेज की टीम मैंबर के एकाउंट में 24 हजार 400 रुपए का चैक दिया, तो वही अंबाला कवरेज के एक दर्शक ने 2100 रुपए का सीधा चैक दिया। जिसके बाद अंबाला कवरेज के प्रयासों से जरूरतमंद्ध परिवार की 40 हजार रुपए में मदद हो पाई।
अंबाला की महिला बिजनसमैन ने की 10 हजार रुपए की मदद
अंबाला कवरेज की मुहिम के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया में पर चल रहे नेगटिव कमेंट को नजरअंदाज कर अपना सहयोग दिया। महिला बिजनसमैन ने 10000 रुपए की मदद करते हुए अपना नाम तक देने से इंकार कर दिया। इसी तरह अंबाला कवरेज की मुहिम में जुनेजा रेडिमेंट गारमेंटस 500 रुपए, हेमंत त्यागी 500 रुपए, संदीप शर्मा 100 रुपए, सुमित 200 रुपए, रितिक कल्याणय 100 रुपए, मोहन लाल 100 रुपए, किरण सैनी 101 रुपए, पृथ्वी सिंगला 1100 रुपए, हीरा कश्यप 5000 रुपए, अनिल कुमार 1100 रुपए, अनिल कुमार 500 रुपए, हर्ष सेठी 3000 रुपए, केडी शर्मा 2100 रुपए चैक के साथ व वीरेंद्र दिक्षित 2100 रुपए ने आर्थिक मदद की। इसके अलावा एक व्यक्ति ने 2 रुपए का सहयोग किया और उसके सहयोग के लिए भी टीम धन्यवाद करती है और उसके भेजे हुए भगवान पर चरणों में जमा करवाए गए है, ताकि व्यक्ति ने जिस भावना से रुपए भेजे हैं, भगवान उसी भावना से उसका फल दे।

प्राथमिक जांच में अधिकारियों का वोहरा आई अस्पताल संचालक को बचाने का प्रयास, शिकायतकर्ता बोले रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं

Leave a Comment

और पढ़ें