ambala today news पढ़िए खबर: कोविड़-19 के संक्रमण में आशा वर्कर्स दिन रात काम कर रही, फिर भी नही सुन रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृहमंत्री अनिल विज

अंबाला। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर जिला कमेटी अंबाला द्वारा आशा वर्कर्स युनियन की हड़ताल के समर्थन,1983 पीटीआई की बहाली की मांग को लेकर व सरकार की वायदाखिलाफी के विरोध मे एकजुटता दिवस के रूप मे डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान कमलजीत बख्तुआ व संचालन जिला सचिव महावीर पाईं ने किया। सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव सतीश सेठी ने प्रमुख रूप से संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की 20000 आशा वर्कर्स अपनी मांगो को लेकर 7 अगस्त से हड़ताल पर है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उसका रुख बेहद संवेदनहीन व गैर जिममेदाराना है। कोविड़-19 के संक्रमण के बचाव के आशा वर्कर्स दिन रात एक कर रही है। सरकार उन्हें जोखिम भत्ता तक नहीं दे रही। यही नहीं पहले से मिल रही प्रोत्शाहन राशियों में कटौती कर दी।  ambala today news पढ़िए खबर: कोविड़-19 के संक्रमण में आशा वर्कर्स दिन रात काम कर रही, फिर भी नही सुन रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृहमंत्री अनिल विज

ambala today news पढ़िए खबर: एसडीएम सचिन गुप्ता ने कोरोना को लेकर कही यह बात, कोरोना को लेकर कंट्रोल रूम किया स्थापित

आशा वर्कर्स के लिए न सुरक्षा उपकरण है और न सामाजिक सुरक्षा। संगठन नेताओं ने कहा कि सरकार कोविड़ संक्रमण से कोई सबक नहीं ले रही। आज सरकारी स्वास्थ्य के ढांचे को मजबूत बनाने की आवश्यकता है। अधिक निवेश की जरूरत है, डाक्टरों समेत अन्य स्टाफ नियुक्त किया जाना चाहिए। बड़ी जरुरत है कि एनएचएम को स्थाई किया जाए और आशा वर्कर्स समेत तमाम केटेगरी को पक्का किया जाए। आशा वर्कर्स युनियन की जिला प्रधान अन्जू वर्मा ने कहा कि सरकार को शर्म आनी चाहिए कि 15 दिन से 20000 आशा सड़क पर है परन्तु ना मंत्री बात कर रहे हैं और न मुख्यमंत्री मनोहर लाल । सरकार इस महामारी से लडने के लिए कोराना योद्धा का खिताब देकर ढोंग कर रही है। न कोई सुविधा दी जा रही। गृहमंत्री-स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज  हजारों आशा वर्कर्स के सामने से चले जाते हैं। यह सरकार के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार को दर्शाता है। इसका जवाब दिया जाएगा। यूनियन ने अपनी हड़ताल 25 अगस्त तक बढ़ाने का फैसला किया है और 26 को विधानसभा स्तर के दौरान चंडीगढ़ घेराव होगा। इस मौके पर इंद्र सिंह बधाना,रामगोपाल सेवा राम चमनलाल मचल बिरपाल, देवराज,रविन्द्र शर्मा, राजपाल, रणजीत सिंह आदि ने भी प्रदर्शन को संबोधित किया ambala today news पढ़िए खबर: कोविड़-19 के संक्रमण में आशा वर्कर्स दिन रात काम कर रही, फिर भी नही सुन रहे मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृहमंत्री अनिल विज

ambala today news कोरोना बना काल, 2 दिन में 5 लोगों को बनाया शिकार, मौत का आंकड़ा पहुंचा 29

Leave a Comment

और पढ़ें