ambala today news कोरोना बना काल, 2 दिन में 5 लोगों को बनाया शिकार, मौत का आंकड़ा पहुंचा 29

अंबाला। कोरोना पॉजीटिव मामलों की बात करें तो सोमवार को  जिले में 80 कोरोना पाजीटिव मामले सामने आए। वहीं 73 लोगों ने कोरोना पर विजय भी हासिल की है। कोरोना के कुल मरीजों की बात करें तो जिले में इनकी संख्या 3 हजार 228 हो गई है। मगर एक्टिव मरीज अब 479 है। वहीं अब तक कोरोना से जिले में 29 लोगों की मौत हो चुकी है।
2 बुजुर्गों को बनाया शिकार
सोमवार को कोरोना से 2 बुजुर्ग जिंदगी की जंग हार गए। यह दोनो मरीज 70 वर्ष के थे और अंबाला शहर व अंबाला कैंट के निवासी थे। अंबाला शहर की शिवालिक कॉलोनी निवासी मृतक पेरालाईजड च  हार्ट की बिमारी से ग्रस्त था। वहीं उन्हें मिरगी के दौरे भी पड़ते थे। वहीं अबांला कैंट विजय नगर के रहने वाले मृतक बुजुर्ग ब्लड कैंसर व हार्ट की बिमारी से ग्रस्त थे। ambala today news कोरोना बना काल, 2 दिन में 5 लोगों को बनाया शिकार, मौत का आंकड़ा पहुंचा 29

ambala today news पढ़िए खबर: अंबाला में रविवार को कोरोना से कितनी हुई मौत, किस-किस एरिया से थे मृतक, कोरोना से अब तक हो चुकी 27 मौत

 अंबाला शहर से आए 46 मामले सामने
सोमवार को आए कोरोना 80 मामलो में सबसे ज्यादा केस अंबाला शहर से सामने आए है। अंबाला शहर में कोरोना से 46 लोग संक्रमित हुए। वहीं अंबाला कैंट से कोरोना के 5 मामले, चौड़मस्पुर से 18  व 5 मामले नारायणगढ़ से है। इसी तरह  1 मामला बराड़ा, 2 मामले मुलाना व 3 मामले शहजादपुर से है।
73 ने जीती कोरोना से जंग
अंबाला से कोरोना से मौत और पॉजीटिव मरीजों के बढ़ रहे आंकड़ो के साथ सुखद खबर भी लगातार सामने आ रही है। सोमवार को 73 मरीजों ने कोरोना पर विजय हासिल की और शकुशल घर लौटे।  इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 हजार 720  हो गई है। वहीं अब केवल 479 एक्टिव मरीजों का जिले में इलाज चल रहा है।
 जिले में अलग-अलग जगह मिले कोरोना
जिले के अलग-अलग इलाकों में अब कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने शुरू हो गए है। सोमवार को आए कोरोना पॉजीटिव मरीजों में 2 विजय नगर अंबाला शहर, 1 सेक्टर-9, 4 सेक्टर-10,  3 दर्जिया वाला चौक, 2 शालीमार कॉलोनी, 1 कैथ माजरी, 3 गांव सौंडा, एक काजीवाड़ा, एक सेक्टर 7, 1 विवेक विहार, 4 प्रीत नगर, 2, एक जोगीवाड़ा, 5 निर्मल विहार, 2 कोतवाली सराय, 1 बोह अंबाला कैंट, 1 जंडली, 1 गांव बरनाला 2 ट्रिब्यून कॉलोनी, 1 शिव प्रताप नगर, 4 डिफेन्स कॉलोनी, 1 पंजाबी मोहल्ला, 1 शिव प्रताप नगर अंबाला कैंट, 1 अनाज मंडी अंबाला कैंट समेत अन्य इलाकों से संक्रमण के केस मिले हे। ambala today news कोरोना बना काल, 2 दिन में 5 लोगों को बनाया शिकार, मौत का आंकड़ा पहुंचा 29

ambala today news पढ़िए खबर: अंबाला में रविवार को कोरोना से कितनी हुई मौत, किस-किस एरिया से थे मृतक, कोरोना से अब तक हो चुकी 27 मौत

पूर्व मंत्री निर्मल सिंह कोरोना पॉजीटिव
सोमवार को पूर्व मंत्री हरियाणा सरकर चौधरी निर्मल सिंह भी कोरोना पॉजीटिव निकले है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया  कि कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है डॉक्टर्स की सलाह पर होम क्वारंटाइन हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है की गत दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी साथी कृप्या स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच जरूर करवाएं।  उनके साथ ही मीडिया एडवाइजर नितिन भाटिया भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह भी होम क्वारंटाइन हो गए है। ambala today news कोरोना बना काल, 2 दिन में 5 लोगों को बनाया शिकार, मौत का आंकड़ा पहुंचा 29
वर्जन
आज  जिले में कोरोना के 80 नए मरीज सामने आए है।  वहीं 73 लोग  कोरोना से ठीक भी हुए । कोरोना से 2 लोगों की मौत की मौत के साथ मौत की संख्या 29 हो गई है।
डा. कुलदीप, सीएमओ अंबाला

ambala today news हरियाणा पुलिस का अपराधियों पर शिकंजा, मिली बड़ी कामयाबी: हरियाणा डीजीपी मनोज यादव

Leave a Comment

और पढ़ें