ambala today news पढ़िए खबर: धरना, प्रदर्शन, रैली करने वालों की अब नही चल सकेगी मर्जी, एसडीएम ने कहा अब बिना परमिशन के नही कर सकते यह सब

नारायणगढ़- एसडीएम डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात शांति पूर्वक तरीके से रखने का अधिकार है। लेकिन कोविड-19 संक्रमण के खतरे को देखते हुए यह भी आवश्यक है कि जो कोई भी व्यक्ति या संगठन अपनी बात को धरना/प्रदर्शन/रैली के माध्यम से रखना चाहता है तो वह पहले इसकी इजाजत प्रशासन से ले। उन्होंने कहा कि धरना/प्रदर्शन/रैली करने से पूर्व प्रशासन से अनुमति लेने के साथ ही सभी व्यक्तियों ने मास्क लगाया हो तथा धरना/प्रदर्शन/रैली में 25 से अधिक व्यक्ति न हो। उन्होंने कहा कि अगर कोई बिना अनुमति व नियमों को ताक पर रख कर रैली निकालता है या धरना/प्रदर्शन करता है तो आयोजक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। ambala today news पढ़िए खबर: धरना, प्रदर्शन, रैली करने वालों की अब नही चल सकेगी मर्जी, एसडीएम ने कहा अब बिना परमिशन के नही कर सकते यह सब
उन्होंने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं बन जाती है तब तक कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव का एक मात्र उपाय फेस मास्क/सोशल डिस्टेंसिंग तथा हाथों को नियमित रूप से सेनिटाइज करना या 20 सैकण्ड तक साबुन एवं पानी से हाथ धोना आवश्यक है। इन नियमों का पालन करके कोरोना वायरस से बचा जा सकता है।  उन्होंने कहा कि मास्क न सिर्फ आपको संक्रमित होने से बचाएगा, बल्कि आपके सामने वाले को भी इससे बचाएगा। कोरोना वायरस एक से दूसरे व्यक्ति में मुहं या नाक से निकले ड्रॉपलेट से ही जाता है। इस ड्रॉपलेट से बचाव मास्क ही कर सकता है। मास्क पहनते और निकालते समय छोटी-छोटी सावधानियों पर ध्यान देने की जरूरत है। मास्क छूने से पहले हाथों को साफ पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए। यह देख ले कि थ्री लेयर वाले मास्क में ज्यादा गहरे रंग वाली साइड बाहर की ओर हो। मास्क इस तरह पहनें कि दोनों ओर कोई गैप न हो। मास्क इस प्रकार लगाये कि नाक, मुहं को अच्छी प्रकार से ढके। मास्क को बार-बार न छुएं। जब मास्क निकालें तो उसे किसी भी सूरत में सरफेस पर न रखें। ambala today news पढ़िए खबर: धरना, प्रदर्शन, रैली करने वालों की अब नही चल सकेगी मर्जी, एसडीएम ने कहा अब बिना परमिशन के नही कर सकते यह सब

Leave a Comment

और पढ़ें