हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने लोगों को वितिरत किए चैक, पढिए क्या बोले लोग

https://ambalacoverage.com/haryana/yamunanagar/prime-minister-narendra-modi-today-announced-a-country-a-ration-card-for-the-whole-of-india/

यमुनानगर (अंबाला कवरेज)। कृषि कार्य करते समय दुर्घटनाग्रस्त हुए लोगों को सहायता के तौर पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने लाखों रूपये के चैक भेंट किए। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि कार्य करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हुए लोगों की सहायता के लिए भाजपा सरकार दृड़ संकल्प है,कृषि कार्य करते समय दुर्घटनाग्रस्त जैसे की अंग भंग होना व मृत्यु हो जाना शामिल है,ऐसे नागरिकों की  सहायता के लिए हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने गाँव कोट के सतीश को 135000 रूपये का चैक, गांव ललहाड़ी के सुभाष को 135000 रुपये का चैक,गाँव टापू बांस खदरी के अमृतलाल को 135000 रुपये का चैक ,गाँव जयधर की फिरदोस को 37500 रुपये का चैक व गांव लोप्पों के रणदीप सिंह को 37500 रुपये का चैक भेंट किए। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार हमेशा किसानों के साथ है और दुख की विपदा की घड़ी में नागरिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

Amabala Today News : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने नशे के खिलाफ एक जागरुकता वीडियो का विमोचन व लोकार्पण किया

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने कहा कि किसान हमारे देश की रीड़ की हड्डी है, किसानों की उपज का मूल्य वर्तमान भाजपा सरकार ने बहुत अधिक बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से करोडों किसानों को फायदा मिल रहा है,भाजपा सरकार व मार्किट कमेटी किसानों के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्प है पहले भी लाखों रुपए के चैक किसानों को क्षतिपूर्ति के तौर पर दिए जा चुके हैं व आगे भी कृषि कार्य करते समय अगर किसी नागरिक के साथ कोई दुर्घटना होती है तो उसे भी क्षतिपूर्ति के तौर पर मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से करोड़ों किसानों को लाभ पहुंच रहा है,गेहूं व जीरी का समर्थन मूल्य भाजपा सरकार ने बढ़ाकर किसानों को लाभ पहुंचाया है।इस  मौके पर भाजपा नेता निश्चल चौधरी, मार्केट कमेटी चेयरमैन सुलेख चंद कश्यप, लेखाकार सुरेन्द्र, मंडी सुपरवाइजर रामरूप हुड्डा, निंकुज गर्ग व भाजपा मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग उपस्थित रहे। 

Ambala Today News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पूरे भारत के लिए एक देश, एक राशन-कार्ड का ऐलान किया-शिक्षा मंत्री कंवरपाल

Leave a Comment

और पढ़ें