अमित कुमार
अंबाला कवरेज@अंबाला। एस.डी. कॉलेज, अंबाला कैंट के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय रंगमंच कार्यशाला अब अपने पांचवें दिन में प्रवेश कर चुकी है। कॉलेज के हिंदी विभाग एवं प्रख्यात ‘आकाश शर्मा रंगमंच’ समूह के संयुक्त प्रयास से यह कार्यशाला निरंतर छात्रों में रचनात्मकता, आत्म-अभिव्यक्ति और अभिनय-कौशल के विविध पक्षों को सशक्त रूप में विकसित कर रही है। पांचवें दिन के प्रशिक्षण सत्र में ‘चरित्र निर्माण’ और ‘भावाभिव्यक्ति’ को केंद्र में रखते हुए गहन अभ्यास कराए गए। प्रशिक्षकों ने छात्रों को मंच पर शारीरिक और मानसिक रूप से सजीव उपस्थिति के लिए आवश्यक तकनीकें सिखाईं। संवादों के साथ भावों के समन्वय, दृष्टि-प्रयोग और आंतरिक अनुभूति के माध्यम से अभिनय को सजीव बनाने पर बल दिया गया। इस अवसर पर हिंदी विभाग की अध्यक्षा डॉ. विजय शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति और मार्गदर्शन ने पूरे सत्र को विशेष ऊर्जा प्रदान की। उनके द्वारा आयोजन की संकल्पना, योजना और दिशा देने में योगदान अत्यंत महत्त्वपूर्ण रहा है। हिंदी विभाग की शैक्षिक और सृजनात्मक गतिविधियों में उनका नेतृत्व सदैव प्रेरणास्रोत रहा है। डॉ. विजय शर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, ह्लरंगमंच जीवन का ही विस्तार है — जहाँ आत्म-अभिव्यक्ति, अनुशासन और सामाजिक चेतना साथ-साथ विकसित होते हैं। यह कार्यशाला छात्रों के समग्र व्यक्तित्व-विकास की दिशा में एक ठोस पहल है। सत्र में विभाग के सदस्यो डॉ. सरयू शर्मा, डॉ. लीना गोयल, प्रो. गरिमा तथा आयोजनकर्ता डॉ. मनोज कुमार की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। सभी ने छात्रों की सक्रिय सहभागिता की सराहना की और उन्हें प्रेरणा दी। कार्यशाला के आगामी सत्रों में मंच सज्जा, रंगभाषा, प्रकाश व्यवस्था और समापन प्रस्तुति की तैयारी करवाई जाएगी। अंतिम दिन छात्र एक लघु नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से अपनी रंगमंचीय शिक्षा का प्रदर्शन करेंगे। यह कार्यशाला न केवल छात्रों की प्रतिभा को मंच प्रदान कर रही है, बल्कि उनके आत्मविश्वास, संवेदनशीलता और सामाजिक दृष्टि को भी निखार रही है।
- Home
- / Digital Editing
ambala coverage news एसडी कालेज में सात दिवसीय रंगमंच कार्यशाला पांचवें दिन की गतिविधियाँ
