ambala coverage news जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) अंबाला द्वारा एलपीजी सुरक्षा सह संरक्षण शिविर का आयोजन

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@अंबाला। जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) अंबाला ने स्वतंत्र गैस सर्विस, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की गैस एजेंसीके सहयोग से अंबाला कैंट के बी.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, अम्बाला कैंट  में एक एलपीजी सुरक्षा सह संरक्षण शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य छात्र-छात्रों को एलपीजी के सुरक्षित उपयोग और इसके संरक्षण के प्रति जागरूक करना था। शिविर में प्रशिक्षक के रूप में जेसी एचजीएफ विभु अरोड़ा ने प्रतिभागियों को एलपीजी सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग, रखरखाव और आपातकालीन परिस्थितियों में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विभु अरोड़ा, जो जेसीआई अंबाला के प्रधान  भी हैं और स्वतंत्र गैस सर्विस, अंबाला कैंट से संबद्ध हैं, ने अपने विशेषज्ञता के साथ उपस्थित लोगों को महत्वपूर्ण सुरक्षा युक्तियाँ प्रदान कीं। कार्यक्रम के दौरान एक सवाल जवाब प्रत्योगिता भी रखी गयी जिसमे कुछ सवाल पूछे गए व जीते हुए छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने शिविर को अत्यंत उपयोगी बताया और एलपीजी के सुरक्षित उपयोग से संबंधित अपने सवालों के जवाब प्राप्त किए। जेसीआई अंबाला और स्वतंत्र गैस सर्विस ने सामुदायिक कल्याण और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। अंत में जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) अंबाला  की तरफ से प्रिंसिपल शालिनी शर्मा का एक भेंट देकर धन्यवाद् किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के सीनियर विंग की छात्र छात्राएं, रोटरी क्लब इंडस्ट्रियल एरिया के पूर्व प्रधान व् स्वतंत्र गैस सर्विस के मालिक रोटेरियन मधुशील अरोरा, रोटेरियन अनिल सहगल, जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) अंबाला से सचिव जेसी एचजीएफ विपिन शर्मा, प्रोजेक्ट टीम जेसी शार्दुल जैन, जेसी साहिल गर्ग, जेसी रोहन खन्ना अवं स्वतंत्र गैस सर्विस से अरशद व मोहित मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें