अंबाला (अंबाला करवेज)। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल का 10 वी कक्षा का सीबीएसई परिणाम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शानदार रहा। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल का 10 वी कक्षा का सीबीएसई परिणाम हर वर्ष की भांति अपनी परंपरा निभाते हुए इस वर्ष भी शानदार रहा। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली ने बताया कि 181 बच्चे इस परीक्षा में बैठे व सभी विधार्थी उत्तीर्ण हुए। 22 बच्चों ने 90% से अधिक अंक लेकर सफलता प्राप्त की। 80 बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। कृपी सिंगला ने 98.6% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम रही। किसी भी छात्र की न तो कम्पार्टमेंट आई, ना ही कोई फेल हुआ और ना कोई थर्ड डिवीजन आई। विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रौशन किया। इस प्रकार स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा।
पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट ने इस शानदार रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों व् शिक्षकों को बधाई दी। सीबीएसई की ओर से घोषित किए गए रिजल्ट के बाद कृपी सिंगला 98.6%, सिमरन 97 % , दीक्षांत 95.8 % , स्मृति 95.6 % , मुकुल सैनी 95.4 % , दिव्या 95.2 % , पार्थ-95.2 % , आयुषी-95 % , पलक-94.8 %, रोहित-94.6 %, काजल-94 % , पीहू-92.8 % , सिमरनप्रीत कौर-92.8 % , हर्षदीप सिंह-92.8 %, प्रियांशु -92.6 %, तनीषा-92 %, कमलप्रीत कौर-91.4 %, नितीश -91.2 %, महिका -91.2 %, विधि सैनी-90.4 %, स्वर्ण सिंह -90.4 %, परनीत-90% हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रिंसिपल डॉ. विकास कोहली ने सभी को बधाई दी।
Ambala Today News : 30 जून तक जिन बच्चों की नहीं आई ट्यूशन फीस, स्कूल कट सकता है नाम