Ambala Coverage News: स्कूल खोलने को लेकर हरियाणा का फिर से बड़ा फैसला, पढ़िए अब क्या आए नए आदेश

अंबाला कवरेज @ अमित अठवाल। हरियाणा सरकार ने एक बार फिर से प्रदेशभर के स्कूलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। हरियाणा सरकार ने एक बार फिर से 20 दिसंबर से स्कूलों के समय में बदलाव करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जहां भी तक निजी व सरकारी स्कूल कुछ घंटे के लिए खुले थे, वहंीं 20 दिसंबर 2021 से स्कूलों का समय फिर से बढ़ा दिया है और स्कूल फुल टाइम लेंगे, वहीं टीचर्स के लिए सभी समय को लेकर सरकार की तरफ से बकायदा लिखित आदेश जारी किए गए हैं

Ambala Coverage News: अभिभावकों के लिए राहत की खबर, निजी स्कूलों की फीस को लेकर सरकार लेने जा रही बड़ा फैसला!

सरकार की तरफ से जारी किए गए लेटर में स्पष्ट कर दिया गया है कि 20 दिसंबर 2021 से विद्यार्थियों के लिए 10 बजे से लेकर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसी तरह टीचर्स के लिए यह समय सुबह साढे 9 बजे से लेकर 2 बजकर 30 मिनट रहेगा। सरकार की तरफ से आदेश दिए गए हैं कि एमडीएम के तहत बच्चों को सुखा राशन पूर्व की तरह वितरित किया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ जो बच्चें आॅन लाइन शिक्षा के साथ जुड़कर शिक्षा जारी रखना चाहते हैं उन्हें अनुमति होगी। विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर स्कूलों की तरफ से किसी तरह का कोई दबाव नहीं दिया जाएगा, वहीं जो बच्चे आॅफ लाइन क्लासों में नहीं आना चाहते, उनके अभिभावकों को लिखित तौर पर स्कूल को सूचित करना होगा। फिलहाल यह कहने में कोई गुरेज नहीं कि सरकार के इस फैसले के बाद निश्चिततौर पर बच्चों की पढ़ाई में सुधार होगा।

ambala today news हरियाणा सरकार ने प्राईवेट स्कूलों को लेकर अधिकारियों को दिए यह निर्देश, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Leave a Comment

और पढ़ें