अंबाला (अंबाला करवेज)। अंबाला सिटी हिसार रोड स्थित, तुलसी पब्लिक स्कूल का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। स्कूल की मुस्कान ने 98.8 प्रतिशत लेकर स्कूल में टॉप किया। वहीं 19 विद्यार्थियों मुस्कान (98.8%) गुरलीन सिंह (95.4%), जसनदीप (95.4%), गगनदीप वर्मा (94.6%), अनमोल पांधी (94.4%), खुशप्रीत कौर (94.4%), रिया गुलाटी (93.4%), पूजा नागपाल (93.4%), नवनीत कौर (93.2%), हर्ष सैनी (93%), अर्पित भारद्धाज (92.8%), आरुषी (92.4%), ध्रुव गुप्ता (92.2%), अर्चिता (91.8%), अदिति (91.2%), सुखप्रीत कौर (91.2%), अर्शिया (91.2%), ईशा (90.6%) और नुपूर (90.2%) ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर विद्यालय और अपने माता-पिता को गौरवांवित किया। तुलसी पब्लिक स्कूल के 14 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों का सभी विषयों में शानदार प्रदर्शन रहा। विषयानुसार अधिकतम अंक गणित 100, सोशल साइंस 99, आई०टी० 99, अंग्रेजी 98, हिंदी 98, साइंस 96 व पंजाबी में 93 रहे। बच्चों की शानदार सफलता पर स्कूल डायरेक्टर रीटा मुंजाल ने बच्चों, अभिभावकों और अध्यापकगण को बधाई दी। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
Ambala Today News : महिला को हरियाणा सरकार देगी स्कूटी, पढिए पूरी खबर, किन किन महिलाओं को मिलेगा लाभ