अंबाला शहर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के छात्रों ने बनाई आधुनिक साइकिल, पढिए क्या है खासियत

राजकीय बहुतकनीकी

अंबाला। राजकीय बहुतकनीकी अंबाला शहर के प्लास्टिक इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के छात्र रितिक धीमान द्वारा मेजर प्रोजेक्ट में बनाई गई चेन विहीन साईकिल का प्रदर्शन प्रधानाचार्य एवं विभाग के अन्य प्रवक्ताओ की उपस्थिति में किया गया। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, मास्क लगा कर उपस्थिति विभिन्न विभागाध्यक्षों एवं प्राध्यापकों ने तालियां बजा कर अपना हर्ष प्रकट कियऔर इस उपलब्धि हेतु रितिक एवं उनके प्रक्षिशक वीरेंद्र नेहरा को बधाई दी। संस्थान के प्रधानाचार्य राजीव सपरा ने हर्ष जाहिर करते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध न्यू बाइक के तर्ज पर कार्य करने वाली इस साईकिल में चेन के स्थान पर क्लच बियरिंग का इस्तेमाल किया गया है तथा इसका उपयोग व्यायाम और शरीर को तंदुरुस्ती प्रदान करने में भी सहायक है। उन्होंने विभागाध्यक्ष पंकज गर्ग को बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली ही है जिसके कारण बच्चो में कुछ अनोखा कर पाने का उत्साह स्पष्ट दिखता है । छात्र रितिक ने बताया कि चेन ना होने के कारण इस साईकिल के रखरखाव का खर्च न के बराबर है । साथ ही यह ऐक्सिडेंट और जाम होने की संभावना को भी कम करती है । मानव शरीर में जोड़ के दर्द घटाने में सहायक इस साईकिल का मूल्य चौदह से पंद्रह हजार के बीच आया है जबकि न्यू बाइक डेढ़ से दो लाख रुपए की आती है। प्लास्टिक इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष पंकज गर्ग ने रितिक को अच्छे भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर मनीष गुप्ता, आर एल सैनी, एम के गर्ग, शिव कुमार शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें