अंबाला कवरेज@ मुंबई। भारतीय टेलीविजन के पॉपुलर पावर कपल – प्रिंस नरूला और युविका चौधरी स्टारर ‘शबाना’ का पहला टीजर पोस्टर जारी हो चुका है। उल्लू ओरिजिनल्स ने अपनी आगामी वेब सीरीज ‘शबाना’ में पहली बार सबके पसंदीदा कपल को पर्दे पर साथ लाकर शानदार कास्टिंग प्रस्तुत की है। जाने-माने एक्टर अनिल जॉर्ज और डैशिंग राहुल देव के साथ-साथ इस सीरीज के सभी कलाकारों ने अपने-अपने किरदारों में ढलने के लिए खासी तैयारी की है। इस ड्रामा सीरीज के लिए उल्लू ने एक बेहद आकर्षक टीजर पोस्टर जारी किया है। दर्शकों ने जिस तरह से इस स्टार कपल को देखा है, उससे यह टीजर पोस्टर काफी अलग है। इसमें प्रिंस और युविका बिल्कुल सीधे-सादे, घरेलू और ग्लैमर से पूरी तरह दूर नजर आ रहे हैं। दोनों जवान इंसानों के किरदारों में नजर आ रहे हैं, जो एक दूसरे के साथ बैठे हुए काफी खुश हैं। उनके चेहरों पर मोहक मुस्कान है और उनके चेहरों से ही उनके किरदारों की झलक मिलती है, जो आम आदमी से जुड़े हुए हैं। प्रिंस के चेहरे पर एक अलग ही अल्लहड़पन है और युविका भी अपनी मासूमियत और आकर्षण के साथ बड़ी खूबसूरती से उनसे तालमेल बनाती नजर आ रही हैं।Ambala today news: पढ़िए खबर: उल्लू ने जारी किया पावर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी स्टार ‘शबाना’ का आकर्षक टीजर पोस्टर
आप यहां नीचे पोस्टर की एक झलक देख सकते हैं
शबाना का पहला टीजर पोस्टर जारी करते हुए उल्लू डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ विभु अग्रवाल कहते हैं, “शबाना नाम की इस सीरीज/शो को उल्लू की हमारी टीम पिछले काफी समय से विकसित करने में जुटी हुई है और अब हमें इसका पहला लुक शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है। इसकी कहानी से लेकर इसकी कास्टिंग और इसके पहले टीजर पोस्टर तक, हर बात उत्सुकता जगाती है, जिस पर इंडस्ट्री के लोगों और दर्शकों का समान रूप से ध्यान जाता है। प्रिंस नरूला और युविका चौधरी को साइन करने का हमारा फैसला सोचा समझा था, क्योंकि दोनों का बड़ा दिलकश और स्थापित आधुनिक व्यक्तित्व है और हम उन्हें शबाना जैसी रोचक कहानी के साथ प्रस्तुत करना चाहते थे, जो वेब सीरीज में उनका एक साथ डेब्यू होगा। यह सीरीज उनकी छवि भी तोड़ेगी, जिसमें दोनों बिल्कुल सीधे-सादे, घरेलू और साधारण खेतिहर के रूप में नजर आएंगे। यह चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ रचनात्मक रूप से संतुष्टि भी देगा! इस पोस्टर में आप इन्हें सिर्फ एक बार नहीं देख सकते, क्योंकि इनके किरदारों की छवि ही इतनी आकर्षक है, जो वे इस शो में निभा रहे हैं। हमें जाने-माने एक्टर्स अनिल जॉर्ज और राहुल देव को भी इस फिल्म में शामिल करके बेहद खुशी हो रही है। इस फिल्म की कास्टिंग और इसकी कहानी यकीनन देखने लायक है प्रिंस और उनकी लेडी लव युविका ने एक संयुक्त बयान जारी करके कहा, “यह पहली बार है जब हम किसी वेब-सीरीज में एक साथ काम कर रहे हैं। शुरूआत में जब एक टैलेंट फर्म ने इस प्रोजेक्ट के लिए हमसे संपर्क किया, तो हमने अपनी पूर्व व्यस्तता के कारण इसे मना कर दिया था। लेकिन कहानी सुनने के बाद, हम इतने आश्वस्त थे कि हमने इसमें काम करने के लिए कुछ दूसरे प्रोजेक्ट्स से बाहर निकलने का फैसला किया। हमने शॉर्ट नोटिस पर कुछ वर्कशॉप्स में भी हिस्सा लिया, ताकि हम अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दे सकें और किरदार से जुड़ सकें। यह उल्लू ओरिजिनल्स के साथ हमारा एक साथ पहला शो है। इस प्रोजेक्ट की पूरी टीम बेहद मेहनती है और हम सब मिलकर एक बढ़िया प्रॉडक्ट देने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। हम अपने-अपने किरदारों को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हमें उम्मीद है कि हमारे फैंस हमें अपना सपोर्ट और प्यार देते रहेंगे और हम भी उन्हें ‘शबाना’ में एक सरप्राइज देंगे!”Ambala today news: पढ़िए खबर: उल्लू ने जारी किया पावर कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी स्टार ‘शबाना’ का आकर्षक टीजर पोस्टर
निखिल खेरा के निर्माण और अभिजीत दास के निर्देशन में बनी शबाना का प्रीमियर जल्द ही होने जा रहा है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें :
ऊषा रेचल थॉमस
ईमेल : rachael67@gmail.com
सेल : +91 9821382227