अम्बाला कवरेज @अम्बाला-अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि मोदी की गांरटी वाली गाड़ी एक संकल्प के साथ पूरे देश में निकली जा रही हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का जो संकल्प लिया है, उस संकल्प को पूरा करने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी पूर्ण आहुति डालनी होगी, तभी हम इस संकल्प को पूरा करने में सफल होगें। मोदी की गांरटी वाली गाडी आमजन के लिए खुशहाली लेकर आई हैं। विधायक आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव अद्दो माजर, खासपुर, सकराहों व हुमांयुपुर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों व अन्य को सम्बोधित करते हुए कहीं।श्री गोयल ने इस मौके पर उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाई तथा नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दी। विधायक कहा कि इस भूमंडल पर तीन तरह के राष्ट्र हैं, जिनमें एक अविकसित राष्ट्र है, जिसमें किसी प्रकार का कोई काम नही हुआ है, दूसरा विकासशील देख जैसे हमारा भारत देश है, जो निरंतर विकास कर रहा है और तीसरा विकसित देश हैं, जिनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, ऐसे 37 देश हैं। हमें उन 37 देशों की श्रेणी में शामिल होने के लिये संकल्प लेकर अपने राष्ट्र को 38वां विकसित राष्ट्र बनाना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि सरकार के संकल्प लेने मात्र से कुछ नहीं होगा, जब तक प्रत्येक भारत वासी चाहे वह गांव, शहर, ढानी में रहता है, हर यूवा बिजनसमेन, किसान, मजदूर जब तक संकल्प नहीं लेगा कि मैंने भारत को आगे बढ़ाना हैं, तब तक यह संकल्प पूरा नहीं होगा। आज जो मोदी जी की गांरटी वाली गाड़ी आपके गांव में आई है, यह गाड़ी भारत के पौने तीन लाख गांवों में जाएगी। आपने साढे 9 साल पहले मोदी जी को एक नया भारत बनाने के विश्वास के साथ देश की बागडोर संभाली थी, इन साढे 9 सालों में भारत कितना आगे बढ़ा हैं, वो इस गाड़ी के माध्यम से दर्शाया जा रहा हैं। संकल्प से सिद्धि की ओर भारत अग्रसर हैं।ambala coverage अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि मोदी की गांरटी वाली गाड़ी एक संकल्प के साथ पूरे देश में निकली जा रही हैं
उन्होंने कहा कि आज भारत मदद लेने वाला देश नहीं बल्कि मदद करने वाला देश बन चुका हैं। कोरोना काल में जहां विकसित राष्ट्र अन्य देशों की मदद करने से पीछे हट गए थे, वहीं मोदी जी ने न्यू पपुआ गिनी देश के दो करोड़ लोगों के लिए 4 करोड़ वैक्सिन उपलब्ध करवाई। वहंी यूके्रन, रशीया जैसे देशों की लड़ाई मोदी जी के हस्तक्षेप से रूक जाती हैं और हमारे देश के बच्चे अपने हाथ में भारतीय झंडा लेकर सुरक्षित भारत वापिस आ जाते हैं। इसके साथ-साथ आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री आज मोदी जी को द बोस कहकर बुलाते हैं, ये हमारे देश के लिए गर्व की बात हैं। आज लोगों को मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को पीएम आवास योजना के तहत घर उपलब्ध करवाए जा रहें हैं। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का ईलाज फ्री हो रहा हैं। उज्जवला योजना के तहत मुफत में गैस सिलेंडर व गैस चुल्हा दिया जा रहा हैं। विधायक असीम गोयल ने खासपुर गांव में युवा खिलाडियों की मांग पर उनको वालीवाल व नेट खरीदने हेतू 5100 रूपये की नगद राशि प्रदान की।इस मौके पर विधायक ने यह भी कहा कि गांव अद्दोमाजरा में पहले आयुष्मान योजना के तहत 750 आयुष्मान कार्ड बने हैं और आज आयोजित कार्यक्रम में 300 आयुष्मान कार्ड और बने हैं यानि 1050 आयुष्मान कार्ड आपके गांवों में बने है इसका मतलब है कि 3 करोड़ रूपए से ज्यादा की स्वास्थ्य की गांरटी मोदी जी ने आपके गांव के लोगों को दी हैं। इसी प्रकार हरियाणा में मनोहर लाल ने भी हरियाणा में 2 करोड़ 70 लाख लोगों को अपना परिवार मानते हुए उनकी सुरक्षा और उन्हें सुविधाएं देने का काम किया हैं, चाहे वह सुविधाएं परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हो, चाहे चिरायु कार्ड के माध्यम से हो। इसके साथ-साथ आज आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी जो भी समस्याएं रखी हैं उनका भी बेहतर समन्वय के साथ निपटान किया जाएगा।कार्यक्रम के तहत गांव खासपुर में 22 आयुष्मान कार्ड व एक बुढापा पैंशन बनी तथा सकराहों में 30 आयुष्मान कार्ड बने व हुमांयुपुर में 25 आयुष्मान कार्ड बने व एक बुढापा पैंशन बनी। विधायक ने इन सभी लाभार्थियों को मौके पर ही प्रमाण पत्र वितरित किए। विधायक ने इस मौके पर गांवों में जनसंवाद के तहत उनकी समस्याओं भी सुनी तथा जो समस्याएं जिला स्तर की होगी उनका तीव्रता से समाधान किया जाएगा और जो समस्याएं जैसे विकास कार्यो से सम्बधिंत होगी उनको चरणबद्ध तरीके से करवाने का काम किया जाएगा। विधायक ने इस मौके पर उत्कृष्ठ कार्य करने वालें व्यक्तियों को सम्मानित भी किया।इस मौके पर संजीव गोयल टोनी, मंदीप राणा, अनिल गुप्ता, रघुबीर नडियाली, आर्यन बत्तरा, सरपंच अद्दो माजरा सरजंट सिंह, सकराओं सरपंच चरणजीत सोनू, सरपंच प्रतिनिधि खासपुर मनीष कुमार, सरपंच प्रतिनिधि हुमांयुपुर कुलवंत सिंह, सीआरसी हैड नग्गल कोमल, नायब तहसीलदार अम्बाला वन, केसर सिंह, गुरजिन्द्र सिंह व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।ambala coverage अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि मोदी की गांरटी वाली गाड़ी एक संकल्प के साथ पूरे देश में निकली जा रही हैं