ambala coverage युवक को जर्मनी भेजने के नाम पर कई देशों में घुमाता रहा एजेंट, अब एसआईटी करेगी कार्रवाई

अम्बाला कवरेज @अंबाला। गृहमंत्री अनिल विज से न्याय की आस लेकर शनिवार कड़ाके की सर्दी के बावजूद प्रदेशभर से सैकड़ों फरियादी अम्बाला स्थित उनके आवास पर पहुंचे। गृहमंत्री के समक्ष आज कबूतरबाजी के कई मामले आए जिन पर कार्रवाई के लिए उन्होंने कबूतरबाजी के लिए गठित एसआईटी को कार्रवाई के निर्देश दिए।कैथल से आए फरियादी ने गृहमंत्री अनिल विज को बताया कि एजेंटों ने उसे जर्मनी वर्क वीजा पर भेजने के नाम पर उससे छह लाख रुपए की ठगी की। उसने बताया कि पहले एजेंटों ने उसे जर्मनी भेजने का झांसा देकर रूस भेज दिया, वहां कुछ दिन रहने के बाद आगे भेजने के बजाए वापस भारत आने को कहा गया। इसके बाद एजेंटों ने उसे श्रीलंका के रास्ते दुबई भेजा और झांसा दिया कि आगे जर्मनी जल्द भेजा जाएगा।दुबई में कुछ माह रहने के बाद उसे कजाकिस्तान भेजा गया जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने बीते वर्ष जुलाई माह में डि-पोर्ट करते हुए नई दिल्ली की फ्लाइट पर बिठा दिया। देश में आकर उसने एजेंटों से पैसे वापस मांगे तो उसे धमकियां दी गई। इसी तरह, कबूतरबाजी के एक अन्य मामले में यमुनानगर निवासी युवक को पुर्तगाल भेजने के नाम पर एजेंटों ने 9 लाख रुपए की ठगी की।युवक ने गृहमंत्री अनिल विज को बताया कि पुर्तगाल भेजने के लिए एजेंटों द्वारा वीजा उसे दिखाया गया परंतु वह फर्जी था। इसी प्रकार, कुरुक्षेत्र निवासी युवती ने बताया कि उसे स्टडी वीजा पर इंग्लैंड भेजने के नाम पर एजेंटों ने उससे 21 लाख रुपए की ठगी की, जो वीजा उसे दिया गया वह फर्जी था।वहीं, कुरुक्षेत्र निवासी युवक ने बताया कि उसे अमेरिका भेजने के नाम पर 9.50 लाख रुपए की ठगी की गई। आयकर विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर ठगीः भिवानी से आए फरियादी ने अनिल विज को फरियाद देते हुए बताया कि भिवानी में उसे एक ठग ने आयकर विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 21.65 लाख रुपए की ठगी की। इसके उपरांत न नौकरी लगी न पैसे वापस मिले। उसने भिवानी पुलिस थाने में केस दर्ज भी कराया, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।ambala coverage युवक को जर्मनी भेजने के नाम पर कई देशों में घुमाता रहा एजेंट, अब एसआईटी करेगी कार्रवाई

ambala coverage मुख्यमंत्री ने मिशन 2024 पर चर्चा कर किया मार्ग दर्शन: नायब सैनी

गृहमंत्री ने मामले में स्टेट क्राइम ब्यूरो को मामले की जांच के निर्देश दिए। कैथल में हत्या मामले की जांच के निर्देशः कैथल से आए फरियादी ने गृहमंत्री अनिल विज को बताया कि उसके बेटे की हत्या कुछ माह पूर्व हुई थी। पुलिस ने केस दर्ज किया, मगर अब तक न तो आरोपियों को पकड़ा गया और न ही सही तरीके से पुलिस ने जांच की।गृहमंत्री ने एसपी कैथल को मामले की जांच के लिए अलग से एसआईटी गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह, कैथल से आई महिला ने पति के आत्महत्या मामले की जांच की गुहार लगाई। नारायणगढ़ से आई बुजुर्ग महिला ने बेटे द्वारा उसे घर से निकालकर घर पर ताला लगाने की शिकायत दी। गन्नौर से आए फरियादी ने उसके बेटे की हत्या मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत दी। इस पर विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए। ambala coverage युवक को जर्मनी भेजने के नाम पर कई देशों में घुमाता रहा एजेंट, अब एसआईटी करेगी कार्रवाई

कार्रवाई नहीं करने वाले अधिकारियों पर होती है कार्रवाईः

पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेशभर से जुटे फरियादियों के प्रश्न पर विज ने कहा कि लोगों की शिकायतों पर उनका समाधान भी होता है, मगर कई बार वह संतुष्ट नहीं होते तो ऐसे में उनकी संतुष्टि करने का प्रयास किया जाता है तथा जनता की शिकायतों पर जो अधिकारी काम नहीं करते उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।जग्गन्नाथ पुरी मठ के शंकराचार्य के बयान कि यूपी में तीन पाकिस्तान बनाने की नींव डाली जा रही है पर गृहमंत्री अनिल विज ने कहा हमें ऐसा नहीं लगता। हमें लगता है कि हिंदुस्तान को जितना मजबूत मोदी और योगी कर रहे हैं उतना शायद आज तक किसी अन्य ने नहीं किया होगा।ambala coverage युवक को जर्मनी भेजने के नाम पर कई देशों में घुमाता रहा एजेंट, अब एसआईटी करेगी कार्रवाई

ambala coverage मुख्यमंत्री ने मिशन 2024 पर चर्चा कर किया मार्ग दर्शन: नायब सैनी

Leave a Comment

और पढ़ें