ambala coverage मुख्य अतिथि मंत्री कंवरपाल ने कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को दिलाई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ

अम्बाला कवरेज @यमुनानगर-स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने मंगलवार को  प्रतापनगर व छछरौली  में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। स्कूल शिक्षा मंत्री के संकल्प यात्रा में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।  स्कूल शिक्षा मंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भागीदारी करते हुए ग्रामीणों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया, साथ ही उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए अविलंब समाधान के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि विकसित भारत तभी बनेगा जब हमारे युवाओं को ऐसी शिक्षा मिले जो उन्हें रोजगार के लिए सक्षम बनाए और उनकी सोच 21वीं सदी के आधुनिक विचारों से ओतप्रोत हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगले 25 वर्षो में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना रखा है। इसके लिए सरकार काम भी कर रही है। प.दीनदयाल उपाध्याय के सपने को साकार करने के लिए वर्तमान केन्द्र व हरियाणा सरकार विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। कौशल रोजगार निगम के माध्यम से नौकरियों में 1 लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले बी.पी.एल. परिवारों के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी गई है। उस अंत्योदय परिवार के उम्मीदवार को सरकारी नौकरियों की भर्ती में पांच अतिरिक्त अंक दिए जाते हैं, जिसका कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं है सरकार द्वारा ऐसे गरीबों का चूल्हा जलाने के लिए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ रही है।उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोडऩा है। साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार और 9 सालों में मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोडक़र लाभान्वित किया जा रहा है। मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है।स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है।ambala coverage मुख्य अतिथि मंत्री कंवरपाल ने कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को दिलाई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ

ambala coverage सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा माध्यम बनी विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा-पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज

एलईडी युक्त वैन से सरकार की योजनाओं से आमजन को कराया रूबरू
विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा कार्यक्रम में एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम स्थल में बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, आयुष कैंप, योगाभ्यास, क्रिड हेल्प डेस्क, सीएससी स्टॉल, शिक्षा विभाग, पीएम उज्ज्वला योजना, मेरा भारत पंजीकरण हेल्प डेस्क भी लगाई गई। मुख्य अतिथि ने अधिकारियों व ग्रामीणों के साथ स्टालों का अवलोकन किया।‘आत्मनिर्भर और विकसित’ भारत बनाने की दिलाई शपथस्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ दिलाई कि वे ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’।विकास गीतों के माध्यम से कलाकारों ने किया ग्रामीणों को जागरूकजिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले ने आयोजित ‘विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा’ कार्यक्रमों में’ विकास गीतों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात साझा की।ambala coverage मुख्य अतिथि मंत्री कंवरपाल ने कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को दिलाई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ

ambala coverage सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा माध्यम बनी विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा-पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज

इन्हें किया सम्मानित
विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा में मौके पर शकील, जनक दुलारी, जनक दुलारी, संजीदा, मो. युसुफ, कुसुम, बबली, ममता की बुढ़ापा पैंशन बनाई गई। जनसंवाद कार्यक्रम में ही संजीव कुमार, बालेश्वर, क्यूम खान, नरेश कुमार, रमेश्चंद, रमन शर्मा, ओम प्रकाश को स्वामित्व योजना के तहत रजिस्ट्रियां वितरित की। इस मौके पर 8 लाभ पात्रों के बीपीएल कार्ड तथा 31 लाभ पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कार्यक्रम में शकीरा, साहिबा, नीतू, साहिबा, रितिका, रूकसार, तरन्नुम, सबिया को अपनी कक्षा में अच्छे अंक आने पर सम्मानित किया गया। स्वयं सहायता समूह की कुसुम लता तथा आंगनवाड़ी की ज्योति सहगल, कोमल, बबली रानी, ज्योति बक्शी, उषा रानी, आशा वर्कर मनप्रीत कौर, रेखा रानी, सुषमा रानी, सीमा रानी, कुसुम देवी को भी सम्मानित किया गया।यह गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण रहे उपस्थितइस अवसर पर एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, बीडीपीओ सचेत मित्तल, सरपंच तरुण वालिया, पूर्व सरपंच प्रवीण अग्रवाल, अरूण भान, पवन गुप्ता, विरेन्द्र सिंह, विजय सिंगला, बलविन्द्र सोसायटी चेयरमैन, गीताराम सरपंच, गांव तीमो के सरपंच संत सिंह, कैलाश भंगेड़ा, महबूब सरपंच नागल पट्टी, अब्दुल, राजीव वालिया, प्रवीण, अनिल वालिया, महिपाल, विनोद नम्बरदार, डॉ इंद्रजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।ambala coverage मुख्य अतिथि मंत्री कंवरपाल ने कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को दिलाई ‘हमारा संकल्प-विकसित भारत’ की शपथ

ambala coverage सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों तक पहुंचने का एक बड़ा माध्यम बनी विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा-पूर्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज

Leave a Comment

और पढ़ें