अम्बाला कवरेज @अम्बाला-उपायुक्त डा0 शालीन ने वीरवार को अम्बाला छावनी बाल भवन स्थित ओपन शैल्टर होम तथा यहां पर वोकेशनल कोर्स के साथ-साथ जो अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, उसका जायजा लिया। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम अम्बाला छावनी लक्षित सरीन भी मौजूद रहे।उपायुक्त डा0 शालीन ने बाल भवन स्थित ओपन शैल्टर होम के साथ-साथ यहां पर जो व्यवस्थाएं एवं सुविधाएं उपलब्ध हैं, उस बारे जिला बाल कल्याण परिषद अधिकारी शिवानी सूद से जानकारी हासिल की। बाल कल्याण परिषद अधिकारी शिवानी सूद ने उपायुक्त को अवगत करवाते हुए बताया कि ओपन शैल्टर होम में स्लम बस्ती के रहने वाले बच्चों को यहां पर बेसिक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ भोजन भी उपलब्ध करवाने का काम किया जाता है। इसके साथ-साथ यदि कोई गुमशुदा बच्चा होता है, उसे यहां पर 7 से 14 दिन तक अस्थाई तौर पर रखने का काम किया जाता है। इस समय में यदि बच्चे के परिजनों का पता चल जाता है तो औपचारिकताएं पूरी करवाकर बच्चे को परिजन को सौंप दिया जाता है, अन्यथा नारायणगढ़ स्थित बाल आश्रम में बच्चे को रखा जाता है, जहां पर सम्बन्धित को सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने यहां पर कितने बच्चों को कम्पयूटर कोर्स का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और प्रशिक्षण हासिल करने के बाद कितने बच्चो को रोजगार मिला है उसकी भी उन्होने जानकारी ली। कम्पयूटर टीचर इंद्रजीत ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि यहां पर दसवीं व बारवीं पास करे विद्यार्थियों को कम्पयूटर कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें बेसिक ट्रेनिंग के साथ-साथ टेली, जीएसटी, लैंगवेज, ईआरआई आदि का प्रशिक्षण दिया जाना शामिल है।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने ओपन शैल्टर होम में क्या व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं, उसकी भी जानकारी ली। यहां पर 25 बच्चों को रखने की व्यवस्था है जिन्हें दिन में एक बार भोजन भी उपलब्ध करवाया जाता है। इसके साथ-साथ यहां पर कढ़ाई-सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें बच्चों द्वारा जो उत्पाद तैयार किए जाते हैं उन्हें एग्जीबिशन में रखा जाता है। उपायुक्त ने बच्चों द्वारा बनाए गये उत्पादों को भी देखा और यहां पर जो उत्पाद तैयार किए गये थे, उनकी भी सराहना की।इस मौके पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुमन दहिया, सहायक अशोक वर्मा, सहायक मनजीत, संरक्षण अधिकारी ममता रानी, टीचर इंद्रजीत, राधा के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।ambala coverage उपायुक्त डा0 शालीन ने अम्बाला छावनी बाल भवन स्थित ओपन शैल्टर होम का लिया जायजा
ambala coverage उपायुक्त डा0 शालीन ने अम्बाला छावनी बाल भवन स्थित ओपन शैल्टर होम का लिया जायजा
