ambala coverage इतनी बार तो गिरगिट भी रंग नहीं बदलते, जितनी बार अरविंद केजरीवाल बदलते हैं : अनिल विज

अम्बाला कवरेज @ चंडीगढ़। गृह मंत्री अनिल विज ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इतनी बार तो गिरगिट ने भी रंग नहीं बदले होंगे, जितनी बार अरविंद केजरीवाल रंग बदलते है। विज आज यहां मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।उन्होंने अरविन्द केजरीवाल के पुराने टवीट का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें इनका पुराना टवीट याद है, जिसमें इन्होंने कहा था कि करप्ट पॉलिटिशियनों को देखकर मेरा सिर शर्म से झुक जाता है। जो इन्कम टैक्स और ईडी के नोटिस पर नहीं जाते हैं। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अब आज इनका क्या कहना है, और इनके पुराने टवीट के बारे में क्या कहना है और अब इनका सिर शर्म से नहीं झुकता।उन्होंने कहा कि जिसके मन में चोर नहीं है उसको पेश होने पर क्या डर और दिक्कत है। आम आदमी पार्टी के कई नेताओं और मंत्रियों के जेल में होने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये जिन बातों को कहकर आए थे और इन्होंने धोखे से अपनी पार्टी का जन्म किया था।अन्ना हजारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाया था, उस आंदोलन की आड में इन्होंने अपना संगठन बना लिया। जबकि उस आंदोलन का कोई राजनीतिक पार्टी बनाने का उदेश्य नहीं था। इन्होंने जो-जो बातें की थी और उन सबसे उल्ट काम किया है। ईडी की कार्यवाही के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ये चाहते यही हैं कि ईडी इनको जबरदस्ती पकडकर लेकर जांए ताकि इनकी टीआरपी बढे।उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि मन में चोर नहीं है तो किस लिए छुपना। देश में कोरोना के बढते मामलों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोरोना के लिए हमने सभी जगह एहतिहात बरती हुई है। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम में मामले है और गुरूग्राम में बाहर से भी मामले आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमने टेस्टिंग भी बढाई है।विज ने कहाकि देश में हरियाणा पहला राज्य है जिसने अपने राज्य के प्रत्येक जिले में आरटीपीसीआर मशीन लगाई है और हम जिनोम सिक्वसिंग के लिए भी निर्देश दिए हैं और गैस प्लांट इत्यादि की कार्य प्रणाली हेतू रिहर्सल भी कर ली है।विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुडडा के ब्यान कि वे आखिरी बार चुनाव लडेंगें, के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इनकी सरकार कैसे आ जाएगी क्योंकि लोग अभी तक इनकी सरकार के समय किए हुए कार्यों को भूले नहीं है। किस प्रकार इन्होंने किसानों और लोगों को लूटा था, लोग अभी इनके कारनामों का भूले नहीं है।ambala coverage इतनी बार तो गिरगिट भी रंग नहीं बदलते, जितनी बार अरविंद केजरीवाल बदलते हैं : अनिल विज

ambala coverage पुराना हमीदा में 35.21 लाख से श्मशान घाट का होगा नवनिर्माण, मेयर व विधायक ने किया शिलान्यास

Leave a Comment

और पढ़ें