ambala coverage देश व प्रदेश की जनता का जीवन बना रहे हैं सरल व सुगम, हर व्यक्ति को मिल रहा है उनका अधिकार-मंत्री कंवर पाल

अम्बाला कवरेज @ यमुनानगर – मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकसित राष्ट के निर्माण के लिए देश व प्रदेश की जनता का जीवन बना रहे हैं सरल व सुगम, हर व्यक्ति को मिल रहा है उनका अधिकार-मंत्री कंवर पाल।मंत्री कंवर पाल ने जयधर व खदरी में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में जनता से किया संवाद, सुनी समस्याएं। यमुनानगर, 1 दिसम्बर-हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा, वन, पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने कहा कि जिस व्यक्ति का जो अधिकार है उसे वह अधिकार आसानी से मिले और जनता का जीवन सरल व सुगम रहे। सही मायने में विकसित राष्टï्र माना जाता है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल काम कर रहे हैं, उनका विजन है कि 2047 तक भारत आत्म निर्भर और विकसित भारत बन जाएगा। मंत्री कंवर पाल शुक्रवार को जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव खदरी व जयधर में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस अभियान के तहत सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मंत्री ने इस मौके पर जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया और मौके पर अधिकारियों के सहयोग से समस्याओं का समाधान किया। मंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में बीपीएल बनवाने के लिए लोगों को नेताओं व अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते थे अब बीपीएल कार्ड ऑनलाईन बन रहे हैं। अब इन में सिफारिश नहीं बल्कि ईमानदारी से पात्र व्यक्ति को इस श्रेणी में शामिल किया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि अब हरियाणा में एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवार की बेटी को कॉलेजों में मुफत शिक्षा दी जाएगी इसके लिए मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी है।मंत्री ने कहा कि ऐसे गरीब परिवार जिन के घर में कोई नौकरी नहीं है उसे 5 अंक अतिरिक्त दिए जा रहे हैं। सरकार के इस निर्णय से 100 लोगों में से 60 गरीब परिवार के लोगों को नौकरियां मिल रही हैं। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उद्देश्य प्रत्येक परिवार में चूल्हा जले इसके लिए लोगों को स्व रोजगार से जोडा जा रहा है। अब 1 लाख रुपये से कम आय वाले परिवार के बच्चों को हरियाणा रोजगार कौशल निगम में पहले ही 30 नम्बर ज्यादा मिलेेंगे और एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय के परिवार को 20 अंक अधिक मिलेंगे। हरियाणा में 7 लाख परिवार ऐसे हैं जिन की आय 1 लाख रुपये से कम है। मंत्री ने कहा कि गरीब लोगों को आत्म निर्भर बनाने के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाकर सरकार स्व रोजगार से जोड रही है। ऋण उपलब्ध करवाने के लिए गांरटी सरकार दे रही है और ऋण पर जो ब्याज लगेगा वह भी सरकार देगी। मंत्री ने कहा कि प्रदेश में करीब 5 हजार सहायता समूह हैं। इन सहायता समूह में काम करने वाली महिलाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर हो और इन द्वारा बनाया गए समान की बिक्री एक स्थान पर हो इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोचा है कि प्रत्येक शहर में खाली पडी दो एकड़ जमीन में सांझा बाजार बनाया जाए ताकि एक ही स्थान पर यह महिलाएं अपना सामान रख कर बेच सकें। ambala coverage देश व प्रदेश की जनता का जीवन बना रहे हैं सरल व सुगम, हर व्यक्ति को मिल रहा है उनका अधिकार-मंत्री कंवर पाल
मंत्री ने खदरी गांव में कहा कि इस गांव के 133 लोगों ने बैंक में स्व रोजगार चलाने के लिए ऋण के लिए आवेदन किया था जिनमें से 35 लोगों का ऋण मंजूर हो गया है और 22 लोगों को यह ऋण मिल भी चुका है। मंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने बीपीएल कार्ड काटे नहीं है बल्कि दो गुणा बनाएं हैं। खदरी गांव में 2022 में 719 बीपीएल राशन कार्ड थे और अब 833 बीपीएल कार्ड हैं। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आयुष्मान कार्ड की तर्ज पर अतिरिक्त 18 लाख चिरायु कार्ड बनाएं हैं जिन परिवारों की आय 1 लाख 80 हजार रुपये से अधिक है उन लोगों को भी 1500 रुपये वार्षिक प्रिमियम लेकर चिरायु योजना में जोडा जा रहा है, इन्हें भी 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। खदरी गांव में 1962 आयुष्मान व चिरायु कार्ड हैं और 198 लोगों ने 35 लाख 64 हजार रुपये का स्वास्थ्य लाभ इस योजना के तहत लिया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान खदरी गांव में स्वामित्व योजना के तहत 10 लोगों को रजिस्ट्री वितरित की गई जिनमें अनिल कुमार,राजबीर, अब्दुल हामीद, सुलेमान, लियाकत, सुभाष चंद, अनवर, कोमल खान व नसरिंन शामिल है। यात्रा के दौरान गांव में ही 6 लोगों की बुढ़ापा पैंशन मौके पर ही बनाई गई जिनमें सुशील कुमार, ईलम चंद, गुलशन, कुलदीप, श्रीमती बबली व कुसुम शामिल है। खदरी गांव में अकसीत को पैटिंग प्रतियोगिता, आशा को रंगोली में, प्रीत को स्लोगन में तथा आरती को वाद-विवाद प्रतियोगिता में बेहतर स्थान प्राप्त करने पर मंत्री ने सम्मानित किया। 10 प्रगतिशील किसानों को मंत्री ने सम्मानित किया जिनमें रणधीर सिंह, मनोज कुमार, अनिल कुमार, नरेन्द्र कुमार, कृष्ण कुमार, प्रीतम सिंह, राजेन्द्र सिंह, ईश्वर सिंह व कुलदीप शामिल है। इसके अतिरिक्त गांव के सेवानिवृत कर्मचारी प्रमोद कुमार को भी मंत्री ने सम्मानित किया और इस क्षेत्र की सबसे बेहतर कार्य करने वाली आंगनवाडी कार्यकर्ता आरती को भी मंत्री ने सम्मानित किया। मंत्री ने खदरी व जयधर गांव में कार्यक्रम में लगी 12 विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया इन प्रदर्शनियों के माध्यम से लोगों को सरकार की योजना के बारे में जानकारी दी जा रही है। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे।‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मोबाइल वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया।ambala coverage देश व प्रदेश की जनता का जीवन बना रहे हैं सरल व सुगम, हर व्यक्ति को मिल रहा है उनका अधिकार-मंत्री कंवर पाल
‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से लाभार्थियों ने सांझा की सफलता की कहानियां-‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सफलता की कहानियां सांझा करते हुए अपने-अपने अनुभवों के बारे में बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण को समर्पित योजनाओं का लाभ उठाकर बेहतर व अच्छे तरीके से अपना जीवनयापन कर रहे हैं। लाभार्थी जमीला, सुनीता गुप्ता, ईलम सिंह ने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया तथा बिना किसी कार्यालय के चक्कर काटे आयु 60 वर्ष की होने पर पैंशन घर बैठे ही बन गई। लाभार्थियों ने कहा कि अन्य लोगों को भी केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर स्वरोजगार से जुडऩा चाहिए। ये रहे मौजूद-इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद नवीन आहुजा, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, सरपंच खदरी अमर नाथ, जयधर की सरपंच सुबाना, जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी, बीडीपीओ जोगेश कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण मौजूद रहे।ambala coverage देश व प्रदेश की जनता का जीवन बना रहे हैं सरल व सुगम, हर व्यक्ति को मिल रहा है उनका अधिकार-मंत्री कंवर पाल

Leave a Comment

और पढ़ें