अमित अठवाल
अंबाला कवरेज @यमुनानगर। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने डीसी कार्यालय में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षाओं के सम्बंध में जिला के चारों एसडीएम की बैठक ली। उन्होंने कहा कि जिले में 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले में 10वीं व 12वीं कक्षा के लिए कुल 21921 विद्यार्थी परीक्षा में भाग ले रहे है। उन्होंने कहा कि परीक्षाओं में पेपर लीक एवं कोई भी अनियमितता नहीं होनी चाहिए, इसको रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार परीक्षाओं के प्रति गंभीर है और इसकी निगरानी उच्च स्तर पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले की 7 टीमें निरीक्षण के लिए बनाई गई हैं, जिसमें उपायुक्त की अध्यक्षता में एक, चारों एसडीएम की एक-एक टीम, जिला शिक्षा अधिकारी की एक व हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की एक टीम शामिल हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डयूटी के प्रति लापरवाही न बरते, फेयर तरीके से परीक्षा करवाई जाए। उन्होंने कहा कि सभी अनुशासनात्मक तरीके से अपनी डयूटी करें और माहौल ठीक रखें। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल व एसडीएम जगाधरी सोनू राम ने जिला सचिवालय के सभागार में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली व इस परीक्षा के नजदीक संबंधित थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह समय-समय पर इन परीक्षा केन्द्रों की जांच करें और प्रत्येक परीक्षा केंद्र में 10 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे और परीक्षा केन्द्रों की छतों से भी निगरानी करेंगे। इस अवसर पर जगाधरी के एसडीएम सोनू राम, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, छछरौली के एसडीएम रोहित कुमार, रादौर के एसडीएम नरेन्द्र कुमार व डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार उपस्थित रहें।
- Home
- / Ambala, Haryana, Yamunanagar
Ambala coverage newsजिले में 57 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिले में 10वीं व 12वीं कक्षा के लिए कुल 21921 विद्यार्थी परीक्षा में भाग ले रहे
