अंबाला कवरेज@ अंबाला। देव समाज कॉलेज फॉर गर्ल्स अंबाला शहर में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर वूमेन सेल की तरफ से कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l वूमेन सेल और एनएसएस के तत्वाधान से नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया l इस कार्यक्रम में डॉक्टर सुरीना शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रही l उन्होंने अपने वक्तव्य द्वारा छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि शिक्षा ही नारी को आत्मनिर्भर बनती है और आज की नारी को अपनी शिक्षा को अग्रसर करते रहना होगा तभी वह अपने जीवन के सर्वोत्तम लक्ष्य को प्राप्त कर सकती है l इस अवसर पर वूमेन सेल की प्रभारी आरती शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अपने शारीरिक , आत्मिक और सामाजिक उत्थान के लिए प्रयासरत रहना चाहिए l यदि कोई भी लड़की दृढ़ निश्चय कर ले तो वह अपना लक्ष्य प्राप्त कर ही लेती है l
कॉलेज की प्राचार्य मुक्ता अरोड़ा जी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक नारी को अपने नारीत्व का गर्व होना चाहिए क्योंकि नारी बहुआयामी व्यक्तित्व की स्वामिनी होती है वो गृहकार्यो का प्रबंधन जितनी कुशलता से करती है उतनी ही दक्षता से कार्यक्षेत्र में सभी कार्यों का संचालन करती है । अतः प्रत्येक नारी को अपनी क्षमताओं का सम्मान करते हुए समाज के विकास में अपना योगदान देना चाहिए l कविता पाठ प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. नीतिका बजाज और प्रो. जसप्रीत कौर ने निभाई l इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – डिंपी बी.ए द्वितीय वर्ष द्वितीय स्थान – नवजोत बी.ए तृतीय वर्ष,तृतीय स्थान – जसप्रीत बी.ए तृतीय वर्ष और सांत्वना स्थान गुरविंदर बी.ए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया और नारा लेखन प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका हमारे आज के अतिथि सुरीना शर्मा और हमारे कॉलेज के प्रो. अनुपम शर्मा ने निभाई l इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- इशिका खन्ना बी.ए द्वितीय वर्ष , द्वितीय स्थान – सिमरन बी.ए द्वितीय वर्ष , तृतीय स्थान – खुशबू और शीतल बी.ए तृतीय वर्ष और सांत्वना पुरस्कार इनायत बी.ए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया l इस कार्यक्रम का संयोजन वूमेन सेल की प्रभारी प्रो. आरती शर्मा द्वारा किया गया l जिसमें प्रो.कीर्ति गुप्ता ने उनका सहयोग किया l