अंबाला कवरेज@ चंडीगढ़। गुुरुवार को नारनौल स्थित गांव कीनीना के पास में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटने से बड़ा हादसा हुआ। जिसमें बच्चों की मौत होने ओर गंभीर रूप से घायल होने की खबर भी सामने आ रही है। लोगों की माने तो आज स्कूलों में ईद की छुट्टी है ओर उसके बाद भी स्कूल चल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक बस से कूद गया। इसके बाद बस का पिछला हिस्सा पेड़ से टकरा गया। इस कारण बस पलट गई। बस की गति तेज होने की वजह से कुछ बच्चे शीशे तोड़ते हुए बाहर निकाले गए। जिसके चलते कई बच्चों की हालत गंभीर है और सभी काफी बच्चे घायल हैं। इनको तुरंत कनीना लाया गया। यहां से कुछ नारनौल, पीजीआइएमएस रोहतक और रेवाड़ी रेफर कर दिए गए। एक बच्चे छितरौली के बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई है। पुलिस को वैन को उठाकर पुलिस थाने में ले आई। चालक अभी तक फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ambala coverage news पढ़िए खबर: स्कूलों में ईद की छुट्टी के बावजूद भी लग रहा था स्कूल, बस पलटी कई घायल
घटनास्थल पर मच गई चीख-पुकार
जैसे ही बस पलटी तो हादसे के साथ ही त्राहि-त्राहि मच गई। हर कोई बच्चों को संभालने में जुटा था। आस-पास के लोग भी एकत्रित हो गए और उन्होंने बच्चों को रेस्क्यू करना शुरू कर दिया। पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर अर्थमूअर मशीन की सहायता से बस को उठाया और पुलिस थाने में ले गई। ambala coverage news पढ़िए खबर: स्कूलों में ईद की छुट्टी के बावजूद भी लग रहा था स्कूल, बस पलटी कई घायल