Ambala Coverage News भाविप ने सामूहिक विवाह में 6 कन्याओं का किया कन्यादान

अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला।  भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला शहर एवं डॉ पुनीत राज मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शहर के सैक्टर 9 स्थित अग्रवाल भवन में चतुर्थ सामूहिक सरल विवाह महोत्सव  का भव्य आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप पूर्व मंत्री असीम गोयल, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप भाविप हरियाणा उत्तर के अध्यक्ष धीरज भाटिया , विशिष्ट अतिथि के रूप में योगी दिनेश कांत जिंदल, प्रांतीय संरक्षक अनुज अग्रवाल, मनोहर लाल सचदेवा, मुकेश सिंघल, विनोद वैश एवं प्रांतीय सचिव कपिल गुप्ता ने शिरकत करते हुए वर वधू को अपना आशीर्वाद दिया । शाखा के संरक्षक प्रदीप गोयल, सह संरक्षक दीपक राय आनंद एवं विवेक गुप्ता, अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव राकेश मक्कड़, वित्त सचिव मनोज गर्ग, प्रकल्प प्रमुख चमन अग्रवाल एवं महिला सहभागिता प्रमुख रचना गुप्ता की अगुवाई में सामूहिक विवाह में छः जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया गया व हरेक वर वधू को घर की बुनियादी जरूरत का हर सामान भेंट स्वरूप दिया गया।

Ambala coverage news देव समाज कॉलेज में करियर एंड गाइडेंस सैल द्वारा एक वक्तव्य का आयोजन

 

इस सामूहिक विवाह के आयोजन में शाखा के 80 में से  65 सदस्यों ने परिवार सहित अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया । इस सामूहिक विवाह में कविता सुपुत्री शिव दाई, पक्की सराय छावनी का सन्नी सुपुत्र सुरेन्द्र कश्यप बलिया बरेली के साथ, गुरप्रीत कौर सुपुत्री नायब सिंह धुराला का बेयंत सिंह सुपुत्र जोगा सिंह मुबारकपुर मोहाली के साथ, काजल सुपुत्री करण सिंह सौंडा अम्बाला का शुभम सुपुत्र स्व राम कुमार धनकौर अम्बाला के साथ, प्रियंका सुपुत्री सरोज बाला सराला कलां पटियाला का मनोहर लाल सुपुत्र स्व सीता राम काजीवाड़ा अम्बाला के साथ, लक्ष्मी सुपुत्री बाबू राजगढ़ पटियाला का करम सिंह सुपुत्र गुरदीप सिंह सलीमपुर शेखा पटियाला के साथ व नीना सुपुत्री सुनील कुमार एकता विहार अम्बाला छावनी का दीपक कुमार सुपुत्र सोनू कुमार नन्हेड़ा अम्बाला छावनी के विवाह संपन्न कराया गया। शाखा के सह संरक्षक एवं क्षेत्रीय सचिव संपर्क दीपक राय आनंद ने बताया कि शाखा अब तक 46 कन्याओं का विवाह संपन्न करवा चुकी‌ है व भविष्य में भी ऐसे आयोजन करती रहेगी।‌ यह जानकारी शाखा के प्रैस सचिव श्रीकृष्ण सैनी ने जारी करते हुए सभी सदस्यों, मीडिया के साथ प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया।

Ambala coverage news देव समाज कॉलेज में करियर एंड गाइडेंस सैल द्वारा एक वक्तव्य का आयोजन

Leave a Comment

और पढ़ें