ambala coverage news : राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की अध्यक्षता में 10 कैबिनेट सदस्य और 3 मंत्रियों ने शपथ ली’

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला।  एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवँ विश्व हिंदू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने प्रदेश चेयरमैन दीपक वोहरा को दिलाई शपथ और बाकी पदाधिकारियों को पूर्व प्रिंसिपल ओम प्रकाश ने शपथ दिलाई मोके पर एसएच ओ रवि कुमार की मौजूदगी में अंबाला के एएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल (आर्य स्कूल) में आयोजित भव्य समारोह में दीपक वोहरा ने हरियाणा के नए राज्य चेयरमैन के रूप में शपथ ली। एटीएफआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।  इस अवसर पर सेवा सुरक्षा सहयोग समिति (रजि.)और पंचमुखी श्री पशुपतिनाथ मंदिर एवं धर्मशाला हीरा नगर के सभी सदस्य मौजूद रहे। डिप्टी मेयर राजेश मेहता ने 10 कैबिनेट अधिकारियों और 3 राज्य मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवगठित समिति के पदाधिकारी नए कैबिनेट मंत्रियों में जिसमें चुनाव मैदान में नेपाली समुदाय अंबाला हरियाणा राज्य के विजयी चेयरमैन, प्रदेश अध्यक्ष दीपक वोहरा, उपाध्यक्ष कृष्ण लाल, महासचिव राधा शर्मा, सचिव पूजा गुरुंग, सह सचिव रजनी, कोषाध्यक्ष किशन थापा, संगठन मंत्री प्रेम के सी, व्यवस्था मंत्री धर्मेदर कुमार, संपर्क प्रमुख एव प्रवक्ता संतोष थापा के पुत्र सूरज थापा, सह सलाहकर कृष्ण राय, परिवार संपर्क प्रमुख, सीता रानी, मीडिया प्रभारी एव सुचना मंत्री माधव गौतम ,मुख्य सलाहकार चमन लाल वोहरा ने पद की शपथ ली ।  राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिलय, एकता समाज के मुख्य अधिकारी प्रेम रसाली, कमल देव, प्रिंसिपल ओम प्रकाश एवं अन्य समाजसेवी लोग शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। हरियाणा राज्य के चेयरमैन दीपक वोहरा ने शपथ ग्रहण समारोह का मंच संचालन किया।भिन्न भिन्न राज्य से आए नेपाली समुदाय के लोग शपथ ग्रहण समारोह में मोजूद रहे। नवगठित समिति के पदाधिकारियों को वार्ड नंबर 17 की पार्षद रानो देवी ने दी शुभकामनाए।
edited by alka rajput

Leave a Comment

और पढ़ें