ambala coverage news : राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर के 10 विद्यार्थियों का इंडोफ़ार्म इक्विपमेंट्स लिमिटेड में चयन

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबाला शहर के 10 विद्यार्थियों का इंडोफ़ार्म इक्विपमेंट्स लिमिटेड बद्दी में चयन हुआ ।यह प्लेसमेंट ड्राइव सेठ जय प्रकाश पॉलिटेक्निक दामला यमुनानगर में आयोजित की गई थी । इस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन मैकेनिकल , इलेक्ट्रिकल , ऑटोमोबाइल अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए किया गया था ।ड्राइव में कुल 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया था । साक्षात्कार कंपनी के एचआर विभाग द्वारा लिया गया । इस ड्राइव में ऑटोमोबाइल से 7 , मैकेनिकल से 2 , व इलेक्ट्रिकल से 1 कुल 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया । संस्थान प्रधानाचार्य डॉ राजीव सपरा ने चयनित विद्यार्थियों को भविष्य के लिए अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी । डॉ सपरा ने बताया की इस कंपनी में ट्रैक्टर्स और कम्बाइंस के पुर्जे बनाए जाते है । उन्होंने बताया की चयनित विद्यार्थियों को सम्मानजनक पैकेज दिया जाएगा । इस अवसर पर संस्थान से ट्रेनिंग व प्लेसमेंट अधिकारी मोनिका अग्रवाल , हितेश चावला , कुलबीर लाठवाल , संदीप गोयल , मोहित सैनी व नवचयनित विद्यार्थी मौजूद रहे ।

ambala coverage news : कांग्रेस पार्टी में निर्णय लेने की क्षमता नहीं रही, यदि क्षमता होती तो यह अब तक अपना विपक्ष का नेता तय कर लेते : ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

edited by alka rajput
 

Leave a Comment

और पढ़ें