अमित कुमार
अंबाला कवरेज@ अंबाला। संतोष भवन में आयोजित योगी दिनेश जिंदल का 11 दिवसीय आध्यात्मिक अनुष्ठान भक्तिभाव और उत्साह के साथ जारी है। इस अनुष्ठान की शुरूआत योगी ने माता रानी की पूजा-अर्चना और आरती के साथ की, जिसके बाद उन्होंने योग, ध्यान और प्राणायाम सत्र का संचालन किया।इस पावन अवसर पर अंबाला की नव-निर्वाचित मेयर शैलजा सचदेवा एवं संदीप सचदेवा भी पहुंचे और योगी को शुभकामनाएं दीं।संतोष भवन पहुँचने पर श्री बांके बिहारी संकीर्तन मंडल के प्रधान विकास वर्मा ने अपने पदाधिकारियो के साथ शैलजा सचदेवा एवं संदीप सचदेवा का दोशाला पहनाकर स्वागत किया। शैलजा ने भावपूर्वक स्मरण किया कि लगभग 10 वर्ष पूर्व उन्होंने भी इसी संतोष भवन में योगी दिनेश जिंदल के मार्गदर्शन में आर्ट आॅफ लिविंग का कोर्स किया था। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे अंबाला के विकास और जनकल्याण के लिए सदैव तत्पर रहेंगी। इस दौरान उन्होंने अपनी मधुर वाणी में भजन *”हरी सुंदर नंद मुकुंद…”* गाकर सभी को भावविभोर कर दिया। संदीप सचदेवा ने योगी दिनेश जिंदल के इस अनुष्ठान को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि केवल एक सच्चा योगी ही समाज के कल्याण के लिए इतना बड़ा संकल्प ले सकता है।उन्होंने सभी से योगी के मार्गदर्शन में योग और आध्यात्मिकता को अपनाने का आह्वान किया।योगी दिनेश जिंदल ने सफलता का महत्वपूर्ण सूत्र साझा किया और बताया कि “जो हमें जीवन में चाहिए, हमें पहले उसे बांटना शुरू करना चाहिए। अगर धन चाहिए, तो जरूरतमंदों की सहायता करें, अगर खुशहाली चाहिए, तो खुशियां बांटें।”उन्होंने समझाया कि हमारा ध्यान और फोकस जिस ओर रहता है, जीवन उसी दिशा में आगे बढ़ता है।11 दिवसीय यह अनुष्ठान आध्यात्मिक ऊर्जा, भक्ति, योग और ध्यान से भरपूर रहेगा, जहां हर दिन नए अनुभवों और सकारात्मकता की लहरें प्रवाहित होंगी।
ambala coverage news : 11 दिन, अनगिनत अनुभव: योगी दिनेश जिंदल के आध्यात्मिक अनुष्ठान की गहराई में जाएं!”
