अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। जम्मू कश्मीर के पहलगांव मे आतंकी हमले को लेकर रोहित जैन ने कड़ी आलोचना की है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष व अंबाला जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान रोहित जैन ने इस आतंकी हमले को कायराना हरकत करार दिया है। इस दौरान जैन की अगुवाई में आतंकी हमले मे शहीद हुए 26 लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गईं। जैन ने कहा की आतंकियों ने जिस तरह चुन चुनकर लोगों की हत्या की यह बेहद रूह को कंपा देने वाली वारदात है। उन्होंने कहा की यह हत्याकांड मानवीयता के खिलाफ एक जघन्य अपराध है। अपराध करने वाले आंतकियो के इस जुर्म को कभी माफ़ नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा की इस हत्याकांड की जितनी निंदा की जाए कम है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलिगेट रोहित जैन ने कहा की आंतकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है ऐसे मे केंद्र सरकार को भी ऐसी घटनाए रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत है। उन्होंने केंद्र सरकार से भी ऐसी घटनाएं रोकने व लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी पैरवी की है। जैन ने कहा की अब सरकार को ब्यानो की बजाय जमीनी स्तर पर कड़ा प्रहार करना होगा तभी बेकसूर लोग आतंकी घटनाओ का शिकार होने से बच सकेंगे। उन्होंने आतंकी हमले मे शहीद हुए करनाल के नेवी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मौत पर भी गहरा दुख जताया है। उन्होंने बताया की 7 दिन पहले ही विनय की शादी हुई थी वह पत्नी के साथ हनीमून मनाने पहलगांव गया था। जैन ने कहा की विनय की मौत से पुरे परिवार में गमगीन माहौल है। उन्होंने कहा की सरकार को आंतकवाद की खिलाफ निरंतर लड़ाई लड़नी होगी तभी ऐसी आंतकी घटनाएं रुक पाएगी। उन्होंने कहा की जिस तरह लोगों को उनका नाम व धर्म पूछकर गोली मारी गयी यह एक सोची समझी साजिश के तहत हुई घटना है। इस दौरान सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर भगवान से दिवंगत आत्माओ की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
ambala coverage news : आतंकी हमले मे शहीद हुए 26 लोगों को 2 मिनट का मौन रखकर दी गईं श्रद्धांजलि
