ambala coverage news : 9 मई 2025 को महाराणा प्रताप जयंती पर क्षत्रिय समाज की बड़ी रैली का आयोजन

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा जिला यमुनानगर जिला कोर कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह राणा  की अध्यक्षता में हुई ।जिसमें सर्वसम्पति से प्रस्ताव पारित किया गया  कि आगामी 9 मई 2025 को जिला करनाल के गांव सालवान में महाराणा प्रताप जयंती का जो राज्य स्तरीय कार्यक्रम होने जा रहा है उसमें यमुनानगर जिले से क्षत्रिय समाज को बढ़ चढ़ कर भाग लेना है।, जिला अध्यक्ष गुरदीप राणा ने बताया कि रैली को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार किया जाना जरूरी है।ताकि हर व्यक्ति तक बात पहुंचाई जाए। इस अवसर पर नरेंद्र सिंह राणा जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को अवगत कराने के लिए आव्हान किया । उन्होंने  बताया कि 27 अप्रैल 2025 को PWD रेस्ट हाउस बाई पास चौंक में   सभा की जिला कार्यकारिणी की मीटिंग का आयोजन किया जाएगा । जिसमें सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह तंवर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।इस अवसर पर जनक सिंह राणा, प्रदीप चौहान पूर्व सरपंच कमालपुर, अनिल चौहान, अशोक राणा, सुरेंद्र राणा, घनश्याम राणा, उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें