ambala coverage news : उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरपर्सन नरेन्द्र द्वारा 9 मई 2025 को प्रात: 11 से सायं 4 बजे तक एक्सईएन ओपी डिवीजन यूएचबीवीएन, बिलासपुर में एक सभा आयोजित

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर ।  उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम परिचालन परिमंडल यमुना नगर के अधीक्षक अभियंता पुनीत कुमार ने बताया कि आम उपभोक्ताओं की बिजली सम्बंधित शिकायत निवारण हेतु  उपभोक्ता कष्ट निवारण फोरम के चेयरपर्सन नरेन्द्र द्वारा 9 मई 2025 को प्रात: 11 से सायं 4 बजे तक एक्सईएन ओपी डिवीजन यूएचबीवीएन, बिलासपुर में एक सभा आयोजित की जाएगी। इस बैठक में बिजली से सम्बंधित वह समस्याएं जिनका स्थानीय अधिकारियों (एसडीओ/एक्सईएन) से मिलने के उपरांत भी कोई समाधान नहीं हो पा रहा है ऐसे सभी उपभोक्ता अपनी समस्याओं को इस फोरम के समक्ष रख सकते है।
उन्होंने बताया कि दो साल से पुराने और कोर्ट केस और बिजली की चोरी से सम्बन्धित केस इस फोरम में नहीं लिए जाएंगे। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि फोरम के समक्ष निर्धारित समय पर एक्सईएन ओपी डिविजन यूएचबीवीएन बिलासपुर के कार्यालय में पहुँच कर अपनी बिजली सम्बंधित समस्याओं एवं शिकायतों का जल्द निपटारा करवाएं ।

ambala coverage news : डाक विभाग ने ज्ञान पोस्ट सेवा शुरू की- शैक्षणिक और सांस्कृतिक सामग्री की आसान और सस्ती डाक सुविधा

Leave a Comment

और पढ़ें