ambala coverage news : अंबाला शहर के कालका चौक के समीप बस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पंजाब रोडवेज बस चालक की सूझ बुझ से बची महिला की जान, नागरिक अस्पताल की टीम ने मौके पर पहुंचे करवाई डिलवरी अंबाला शहर के कालका चौक के समीप एक महिला ने पंजाब रोडवेज की बस में बच्चे को जन्म दिया। बताया जा रहा है कि महिला अंबाला कैंट से पंजाब रोडवेज की बस में बैठी थी ओर यह बस हरिद्वार से पटियाला की ओर जा रही थी। जैसे ही बस अंबाला शहर कालका चौक के समीप पहुंची तो महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जिसके बाद पंजाब रोडवेज बस चालक ने सुझबुझ दिखाते हुए बस को एक प्राइवेट अस्पताल जोकि माइंड का बताया जा रहा है वहां रोका ओर महिला के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर अंबाला शहर नागरिक अस्पताल में एंबूलैंस पर तैनात चालक राकेश कुमार अपनी बाईक से कही जा रहे थे तो उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी मिली राकेश कुमार ने तुरंत फोन करके इसकी सूचना नागरिक अस्पताल में दी ओर एंबूलैंस को मौके पर बुलाया। नागरिक अस्पताल से ईएमटी राजकुमार ने बस में अन्य महिलाओं की मदद से महिला की डिलीवरी करवाई। जिसके बाद महिला को नागरिक अस्पताल लेकर गए।

ambala coverage 29 april 2025

Leave a Comment

और पढ़ें