अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा चोरी/लूट/स्नैचिंग की वारदातों पर अकंुश लगाने के लिए चलाए गए अभियान के दौरान 20 अप्रैल 2025 को थाना महेशनगर में दर्ज स्नैचिंग के मामले में सीआईए-2 के पुलिस दल ने निरीक्षक महिन्द्र सिहँ के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए आरोपी संदीप निवासी गाँव सरसेहड़ी थाना महेशनगर जिला अम्बाला को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी से इस मामले के अतिरिक्त एक अन्य मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। इस मामले के सम्बन्ध में शिकायतकर्ता श्री राजेन्द्र सिहँ निवासी टैगोर गार्डन जिला अम्बाला ने 29 अप्रैल 2025 को थाना महेशनगर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 29 अप्रैल 2025 को गोबिन्द विहार गुरूद्वारा के पास से अज्ञात आरोपी ने उसका मोबाइल छीन लिया है। इस शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सीआईए-2 के पुलिस दल को सौंप दी थी।
edited by alka rajput