अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। इन्द्री के गांव ब्याना स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ब्याना संकुल के अंतर्गत आने वाले गांव बदरपुर, रंदौली, बीड़ माजरी व ब्याना स्कूल के सर्वेयर ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता संकुल संसाधन समन्वयक व स्कूल के प्रधानाचार्य राम कुमार सैनी ने की और संचालन हिन्दी प्राध्यापक अरुण कुमार कैहरबा ने किया। बैठक में साक्षरता कार्यक्रम की आगामी गतिविधियों की योजना बनाई गई और स्कूल सुधार को लेकर चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सीआरसी राम कुमार सैनी ने कहा कि शिक्षा का व्यापक माहौल बनाने में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में किसी कारण से अनपढ़ रह गए बड़ों को साक्षर बनाने की चर्चा कर रहे हैं। इस चर्चा का बच्चों की शिक्षा पर भी सकारात्मक असर होना है। अरुण कुमार कैहरबा ने कहा कि साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाने और निरक्षरों को पढ़ाने में विद्यार्थी स्वयंसेवी शिक्षक की भूमिका निभाते हुए शिक्षित समाज बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। निरक्षरों की पहचान करने और उनकी कक्षाएं लगाने में अपनी भूमिका निभाते हुए उन्हें अच्छा नागरिक बनने का प्रशिक्षण मिलेगा। बैठक में अध्यापक संजय कुमार, संजीव कुमार, विजय कुमार, बलिन्द्र कुमार सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों ने शिरकत की।
ambala coverage news : संकुल स्तरीय बैठक में उल्लास कार्यक्रम की गतिविधियों पर की चर्चा
