अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। भगवान श्री परशुराम मंदिर पीपली बाजार अम्बाला शहर में 30 मार्च से चल रही लगातार नवरात्र पूजा का अष्टमी को समापन हो गया। मंदिर में आज माता रानी की विशेष सजावट की गई थी। श्रद्धालुओं ने मां अम्बिका की पूजा करके अपने परिवार की सुख शांति और समृद्धि की कामना की। इसके उपरान्त पंडित पंकज डिमरी द्वारा हवन यज्ञ एवं आरती करवाई गई। चेयरमैन देवेन्द्र शर्मा तथा महेश दत्त वशिष्ठ ने मंदिर में आई कंचकों का पूजन किया। उन्हें हलवा, पूरी एवं चने का प्रसाद श्रद्धा एवं प्रेम के साथ परोसा गया तथा दक्षिणा के रूप में पैसे कापियां, पेंसिले दी गई। इस अवसर पर मंदिर की वार्षिक व्रत, त्योहार, पर्व तिथि निर्धारण धार्मिक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। जानकारी देते हुए सभा के चेयरमैन देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि आज से मंदिर में अखण्ड रामायण का पाठ रखा गया है जिसका समापन रविवार को होगा। इसके पश्चात भोग और भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। आज के इस धार्मिक कार्यक्रम में उपरोक्त गणमान्यों के अतिरिक्त जुगल किशोर शर्मा, केवल शर्मा, चिराग सिंगला, सूजल सिंगला, माधव शर्मा, विशाल कौशिक, अनुभव शर्मा, प्रियांश शर्मा, दीपक शर्मा, किरण, मधु कौशल, मीनाक्षी, मधु शर्मा समेत अनेक श्रद्धालु गण मौजूद रहे।
ambala coverage news : भगवान परशुराम मंदिर में अखण्ड पाठ: जानें क्या है इसका महत्व और उद्देश्य!
