ambala coverage news : नीट परीक्षा को लेकर यमुनानगर में सभी तैयारियां पूरी, जिला में बनाए गए 5 परीक्षा केंद्र,

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ यमुनानगर ।  उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने जिला सचिवालय के सभागार में 4 मई को नीट परीक्षा आयोजित करवाने को लेकर सम्बंधित अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट (हृश्वश्वञ्ज) परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा और गोपनीयता के विशेष प्रबंध किए हैं। उन्होंने बताया कि 4 मई को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के लिए जिले में कुल 5 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें शहीद नवीन वैद्य राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय यमुनानगर, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल व्यासपुर, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी, राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल जगाधरी तथा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल कॉलोनी यमुनानगर है। इन केंद्रों पर 1586 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित करवाने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है। उपायुक्त ने नीट परीक्षा सम्पन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त नवीन आहूजा को ओवरऑल इंचार्ज तथा नगराधीश पीयूष गुप्ता को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है  जो परीक्षा संबंधी तैयारियों और व्यवस्थाओं का जिम्मा संभालेंगे। उन्होंने बताया कि नीट परीक्षा आयोजित करवाने के लिए सिटी कोऑर्डिनेटर केंद्रीय विद्यालय व्यासपुर,यमुनानगर के इंचार्ज प्रिंसिपल मनीष सेमवाल को नियुक्त किया गया है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं और पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षा के दौरान हर गतिविधि पर कंट्रोल रूम से सीधी निगरानी होगी। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगा। परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी, जबकि दोपहर 1.30 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रशासन ने समय पालन को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश जारी किए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि 3 मई को सभी डयूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने परीक्षा केंद्र की व्यवस्था का निरीक्षण कर लें। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर आदि लगे हो। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड के अधिकारी को निर्बाध एवं सुचारू बिजली उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया है कि सभी केंद्रों पर पेयजल, बिजली, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा जैसी बुनियादी सुविधाएँ पहले से उपलब्ध हों। बैठक का उद्देश्य नीट परीक्षा के दिन जिला में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, केंद्रों पर सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करना और अभ्यर्थियों को बिना किसी असुविधा के परीक्षा दिलवाना है। इसके अलावा पुलिस विभाग को ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रखने के निर्देश दिए गए ताकि परीक्षार्थी बिना किसी बाधा के समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुँच सकें।
इस मौके पर जगाधरी के एसडीएम सोनू राम, व्यासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, नगराधीश पीयूष गुप्ता, डीएसपी कवलजीत सिंह, सिटी कोऑर्डिनेटर केंद्रीय विद्यालय व्यासपुर,यमुनानगर के इंचार्ज प्रिंसिपल मनीष सेमवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें