अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री सुरेन्द्र सिहँ भोरिया के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा नशा तस्करी को रोकने हेतू चलाए विशेष अभियान के दौरान थाना बलदेव नगर मे दर्ज नशा तस्करी के मामले में 26 मार्च 2025 को एन्टी नारकोटिक सैल अम्बाला के पुलिस दल ने निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में तुरन्त कार्यवाही करते हुए आरोपी अमनदीप सिहँ उर्फ अमन उर्फ अप्पु निवासी गाँंव पंजहाडा थाना नूरपुर जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से 02 पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया था। पुलिस रिमाण्ड के दौरान आरोपी ने बतलाया था कि अमृतपाल भी इस मामले में संलिप्त है। 28 मार्च 2025 को एएनसी टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अमृतपाल सिहँ निवासी नजदीक गुरूद्वारा खलचियां थाना खलचियां जिला अमृतसर पंजाब को भी गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ambala coverage news : रक्तदान शिविर के दौरान डॉक्टर कुलदीप सिंह ने दिए जीवन बदलने वाले टिप्स!”
26 मार्च 2025 को एएनसी अम्बाला के पुलिस दल को सूचना मिली थी कि आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी का कार्य करता है, जो आज काकरू मोड सरकारी स्कूल के पास मादक पदार्थ सहित खडा है। सूचना उपरान्त एएनसी अम्बाला के पुलिस दल ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए थाना बलदेव नगर क्षेत्र काकरू मोड सरकारी स्कूल के पास खडे संदिग्ध आरोपी को काबू कर उसकी विधिनुसार तलाशी लेने पर उससे 51 ग्राम 30 मिलिग्राम मादक पदार्थ हैरोइन बरामद हुई थी। आरोपी की पहचान अमनदीप सिहँ उर्फ अमन उर्फ अप्पु निवासी गाँंव पंजहाडा थाना नूरपुर जिला कांगडा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई थी जिसे उपरोक्त मादक पदार्थ सहित गिरफ्तार कर थाना बलदेव नगर में मामला दर्ज किया था।