अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार अम्बाला पुलिस द्वारा सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए लगातार चैकिंग अभियान चलाए जा रहे है। आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने, कानून व्यवस्था बनाए रखने, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करने के लिए सभी बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, होटलों, ढाबों, धर्मशालाओं, टैक्सी स्टैण्डों, सरायांे, माॅल, बाज़ारों व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अम्बाला पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर पूछताछ की जा रही है तथा आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि उनके आसपास किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु/व्यक्ति दिखे तो उसकी सूचना तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना या डायल-112 पर दें ताकि समय रहते उचित कार्यवाही अमल में लाई जा सके। उन्होंने सभी प्रबन्धक थाना को निर्देश दिए है कि वह अपने-अपने थानाक्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सर्च अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त करंे तथा सभी एजैन्सियों को भी गुप्त सूचनाएँ एकत्रित कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाता है, आमजन में डर/भय पैदा करता है या भड़काऊ ब्यान देता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने आमजन से कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें। अम्बाला पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। किसी भी असहज स्थिति में तुरन्त डायल-112 पर सम्पर्क करें।
ambala coverage news : आदेश अस्पताल में सुविधाओं से सुसज्जित बर्न आईसीयू का हुआ उद्दघाटन