ambala coverage news : सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को डेढ लाख रूपये तक की कैशलैस सुविधा को आमजन तक पहुँचाने हेतू पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने गोष्ठी कर अधिकारियों को दिए दिशानिर्देश।  

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला ।  माननीय पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के दिशानिर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री अजीत सिंह शेखावत ने आज दिनांक 14 मई 2025 को पायलट स्कीम फार कैशलैस ट्रीटमैन्ट के सम्बन्ध में यातायात उप-पुलिस अधीक्षक अम्बाला व यातायात प्रबन्धकों की गोष्ठी कर उचित दिशानिर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री अजीत सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बतलाया कि सड़क परिवहन एवम राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हरियाणा में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के कैशलैस/ निशुल्क ईलाज के लिए शुरू किए पायलट प्रोजैक्ट के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। घायल व्यक्ति का डेढ लाख रूपये तक या दुर्घटना की तिथि से अधिकतम सात दिनों की अवधि तक का ईलाज निशुल्क किया जाता है। इसके लिए हरियाणा में 1228 सरकारी व निजी अस्पतालों को अनुबन्धित किया गया है। इस योजना को आयुष्मान भारत योजना के साथ जोड़ा गया है। इस योजना को हरियाणा पुलिस तथा  स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से लागू किया जा रहा है। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का डेढ लाख रूपये तक का खर्चा सरकार द्वारा उठाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने मीटिंग के दौरान कहा कि हम सब को मिलकर इस पायलट प्रोजैक्ट को आमजन तक ज्यादा से ज्यादा पहुँचाने के लिए लोगों को जागरूक करना है ताकि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति व उसका परिवार इस स्कीम का लाभ उठा सके । उन्होनें सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता के लिए डायल-112 के कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सुचना प्राप्त होने पर कम से कम समय में उसे सहायता प्रदान कि जाकर अस्पताल में भर्ती कराकर कैशलैस ट्रीटमैन्ट से सम्बंधित प्राथमिक कार्यवाही में सहयोग करें।

ambala coverage news : लेन ड्राईविंग (बाँई लेन) के नियमों की उल्लघंना करने पर यातायात पुलिस अम्बाला ने किए 14 भारी वाहनों के चालान                    

Leave a Comment

और पढ़ें