ambala coverage news: पुलिस अधीक्षक अम्बाला के निर्देशानुसार अम्बाला छावनी में सोमवार बाजार का पुलिस दल सहित दौरा

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। पुलिस अधीक्षक अम्बाला श्री अजीत सिंह शेखावत के निर्देशानुसार आज 28 अप्रैल 2025 को प्रबन्धक थाना अम्बाला  छावनी निरीक्षक अजैब सिहँ ने अम्बाला छावनी में सोमवार लगने वाले बाजार का पुलिस दल सहित दौरा किया। इस बाजार में दुकानदार दूर दराज से सामान बेचने के लिए दुकाने लगाते है तथा खरीददार सामान की खरीददारी करते है। अक्सर देखने में आया है कि सोमवार लगने वाले बाजार में दुकान लगाने वाले अधिकतर दुकानदार व दुकान पर काम करने वालों की पुलिस वैरीफिकेशन नहीं होती और ना ही अधिकतर व्यक्तियों के पास कोई पहचान पत्र होता है। इस सम्बन्ध में आज प्रबन्धक थाना अम्बाला छावनी ने आज अम्बाला छावनी बाजार में लगभग 80-90  संदिग्ध व्यक्तियों के पर्चे अजनबी भरवाएँ। जिनकी पहचान के लिए पर्चे अजनबियों को डाक के माध्यम से सम्बन्धित थाना को भेजा जाएगा व सम्बन्धित थानों से पता किया जाएगा कि किसी के खिलाफ कोई आपराधिक रिकार्ड तो नहीं है या उसका सम्बन्धित थाना क्षेत्र में निवास स्थान है या नहीं। अगर किसी का आपराधिक रिकार्ड पाया जाता है तो सम्बन्धित के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वह सड़क पर अत्याधिक सामान ना रखें जिससे रास्ता अवरूद्ध हो तथा आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ें। पुलिस अधीक्षक अम्बाला ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि वह किराएदारों या दुकानों पर काम करने वालों की पुलिस वैरीफिकेशन कराकर ही किराएदार या अपनी दुकान पर काम करने के लिए रखें। कई बार आपराधिक किस्म का व्यक्ति होता है जिसे हम किराएदार या दुकान पर काम करने के लिए रख लेते है और वह अपराध करके निकल जाता है बाद में पता करने पर मालिक द्वारा ना तो पुलिस वैरीफिकेशन करवाई मिलती है और ना ही उसका कोई पहचान पत्र होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के व्यक्तियों को किराएदार या काम पर ना रखें। उन्हांेंने आमजन को कहा कि आपके आसपास अगर कोई आपराधिक प्रवृति/किस्म का व्यक्ति रहता है तो उसकी सूचना तुरन्त डाॅयल-112/नजदीक पुलिस थाना को दे।ं

ambala coverage news: लेन ड्राईविंग (बाँई लेन) के नियमों की उल्लघंना करने पर यातायात पुलिस अम्बाला ने किए 15 भारी वाहनों के चालान

Leave a Comment

और पढ़ें