अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। डिस्ट्रिक्ट लीगल लिटरेसी अथॉरिटी के तत्वावधान में डीएवी पब्लिक स्कूल, अंबाला शहर में साइबर क्राइम, साइबर बुलिंग, एसिड अटैक एवं ईव टीज़िंग जैसे ज्वलंत विषयों पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें लगभग 20 छात्रों ने भाग लेकर समाज को इन गंभीर मुद्दों पर जागरूक करने का सार्थक प्रयास किया। कार्यक्रम के अतिथि सोशल एक्टिविस्ट श्री अरविंद जैन, साइबर एक्सपर्ट श्री बबीत कौशल एवं श्री कलाधारा के श्री करण जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया । श्री बबीत कौशल जी ने साइबर सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करते हुए कहा,
“आज के डिजिटल युग में हर विद्यार्थी को इंटरनेट का विवेकपूर्ण उपयोग करना चाहिए तथा किसी भी प्रकार की साइबर बुलिंग या धोखाधड़ी से सावधान रहना चाहिए।” उन्होंने साइबर अपराध के प्रकार, उसकी रिपोर्टिंग प्रक्रिया तथा स्वयं की डिजिटल सुरक्षा हेतु उपायों की भी चर्चा की। श्री अरविंद जैन जी ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “समाज तभी सशक्त बन सकता है जब युवा पीढ़ी सतर्क, संवेदनशील और जिम्मेदार नागरिक बनकर उभरें। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम युवाओं में सामाजिक चेतना जागृत करने का श्रेष्ठ माध्यम हैं।”
नाटक का निर्देशन श्रीमती मधु शर्मा एवं श्रीमती माधुरी शर्मा द्वारा किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने जीवंत अभिनय के माध्यम से साइबर अपराध की भयावहता को बखूबी चित्रित किया। इस प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को गहराई से प्रभावित किया। विद्यालय के प्राचार्य श्री राधा रमण सूरी जी ने अपने आभार संदेश में कहा,
“हमारा उद्देश्य सिर्फ शिक्षा देना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को सामाजिक दायित्वों के प्रति भी जागरूक करना है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और नागरिक चेतना दोनों का विकास करते हैं।”
कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 के विद्यार्थी भव्या द्वारा अत्यंत दक्षता के साथ किया गया । एक्टिविटी इंचार्ज श्रीमती गौरी वंदना ने कहा,”विद्यार्थियों को मंच देकर हम न केवल उनकी प्रतिभा निखारते हैं, बल्कि उन्हें समाज का उत्तरदायी नागरिक भी बनाते हैं।” कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे इस संदेश को अपने घर-परिवार एवं समाज तक पहुंचाएंगे और साइबर अपराध के विरुद्ध जागरूकता फैलाएंगे।
ambala coverage news : डीएवी पब्लिक स्कूल में ईव टीजिंग पर जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया सशक्त संदेश।
