ambala coverage news : कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी अम्बाला कैंट स्कूल में साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला। कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी अम्बाला कैंट स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक साइबर धोखाधड़ी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका विषय लोगों में साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों में जागरूकता लाना है तथा कानूनी साक्षरता का बढ़ावा देना है। स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर स्टेला ने साइबर आपराध पर बच्चों को अवगत करवाया इस कार्यक्रम में आरसीसी यूथ अम्बाला सेंटर की प्रेजिडेंट लाव्या और उसकी टीम की तरफ से एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से पैनल अधिवक्ता मिस सरु जस्सी भी मौजूद रहीं। उन्होंने भी साइबर धोखाधड़ी/अपराध पर जानकारी दी तथा बताया की कैसे आज इंटरनेट के जरिये लोगों को ठगा जा रहा है, उन्होंने ने ये भी बताया की खुद के साथ साथ अपने आस पास के लोगों को भी इस अपराध से अवगत करवाना है। इसके साथ अधिवक्ता मिस सरु जस्सी ने बच्चों को कानूनी सहायता के बारे में भी अवगत करवाया और हमेशा ऐसे अपराधों से बचने की सलाह दी।

ambala cvoerage news : अध्यापक संगठनों ने ऑनलाइन डायरी का किया कड़ा विरोध, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

अधिवक्ता मिस सरु जस्सी ने विद्याथियां का सम्बन्धित करते हुए बताया की राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के कमजोर वगों का निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता है। कानूनी सहायता से यह सुनिश्चित होता है कि हर नागरिक का न्याय और निष्पक्ष सुनवाई तक समान पहुंच मिल कानूनी जागरूकता के लिए किए जाने वाले प्रयासों का महत्व इस वजह से है कि इससे समाज क कमजोर वर्गों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी मिलती है और न्याय पाने क लिए सक्षम होते है। कानूनी जागरूकता शिविरों के जरिए लोगों का उनके अधिकारों के बारे में जानकारी मिलती है। अधिवक्ता मिस सरु जस्सी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कानूनी सहायता के जरिए समाज के कमजार वर्गों का बिना पैसे या बहुत कम पैसे में कानूनी सेवाएं मिलती है। कानूनी सहायता से लोगों के अधिकारों और हितों की रक्षा होती है। कानूनी सहायता से समाज के कमजोर वर्ग मजबूत बनते है और आत्मविश्वास के साथ जीने में सक्षम होते है । कानूनी सहायता से विधिक समता सुनिश्चित होती है कानूनी सहायता से यह सुनिश्चित होता है कि हर नागरिक का न्याय और निष्पक्ष सुनवाई तक समान पहुंच मिलें । अधिवक्ता मिस सुरु जस्सी ने बताया की डीएलएसए का प्राथमिक कार्य उन व्यक्तियों का नि:शुल्क काननी सहायता और सलाह प्रदान करना है जो कानूनी प्रतिनिधित्व का खर्च नहीं उठा सकते। यह सहायता दीवानी, आपराधिक, पारिवारिक और श्रम मामला सहित कई तरह के मुद्दों को कवर करती है। इस दौरान मौके पर अधिवक्ता मिस सरु जस्सी, डीएलएसए अम्बाला, कान्वेंट आॅफ जीसस एंड मैरी अम्बाला कैंट स्कूल स्टॉफ व 500 स्कूली विद्यार्थी, आरसीसी युथ अम्बाला सेंटर की प्रेजिडेंट लाव्या और उसकी टीम तथा रोटरी क्लब अम्बाला सेंटर के मेंबर उपस्थित रहे।

ambala coverage news : जैन संतों पर हमला ,- पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार किया, लेकिन क्या है इसके पीछे की वजह?

edited by alka rajput

Leave a Comment

और पढ़ें