अमित कुमार
अंबाला कवरेज @ अंबाला । पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए साइबर क्राइम थाना पुलिस की टीम ने शिक्षिका से साइबर ठगी के मामले में राजस्थान के जिला बीकानेर के गांव झझु निवासी चैना राम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। शनिवार को रिमांड पूरा होने पर जेल भेजा गय थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 15 निवासी मोनिका ने बताया कि उसके पास 12 वर्षीय बेटी है। जिसके लिए वह फेसबुक व इंस्टा पर ड्रेस देखती है। 20 नवंबर को फेसबुक आइडी पर लूसियन इमरी लेन के नाम से लिंक आया। जिसमें एक विज्ञापन आया हुआ था। जब इस विज्ञापन पर लाइन किया तो लिंक खुल गया। जहां से सीधे टेलीग्राम आइडी पर जुड़ गई। फिर टेलीग्राम आइडी पर मैसेज आने लगे। मैसेज में बताया गया कि यह ग्रुप बच्चों की आडिशन करता है जो बच्चा सिलेेक्ट होता है उसे 500 रुपये प्रति फोटो दिया जाता है। फिर काल आई। काल करने वाले ने कहा कि यदि उनके साथ काम करना चाहते हो तो 30 हजार रुपये वेतन मिलेगा। कहा गया कि लाइक करने पर अलग से कमीशन मिलेगा। जिसके बाद एक लिंक भेजा गया। जिसे लाइक किया तो कमीशन भेजने के लिए खाता नंबर मांगा गया। उन्हें अपने भाई का फोन पे नंबर दे दिया। उस पर कमीशन के 150 रुपये आए। इसके बाद कहा गया कि यदि दो हजार रुपये स्लाट खरीदोगे तो अधिक रुपये मिलेंगे। उन्हें दो हजार रुपये भेजे। टास्क दिया गया। यह टास्क पूरा करने बाद 2800 रुपये भेजे गए। इसके बाद लालच बढ़ गया। ठगों ने और अधिक रुपये इन्वेस्ट करने का झांसा दिया। शुरूआत में कुछ रुपये जमा किए। जिसके लाभ के साथ रुपये साइट पर दिखने लगे। जब इन रुपयों काे निकालने लगी तो वह नहीं निकले। ठगों ने उन्हें कुछ रुपये बतौर कमीशन जमा कराने का झांसा दिया। इसके बाद अलग-अलग कर लगभग 13 लाख 34 हजार रुपये जमा करा दिए। इसके बाद और रुपये जमा कराने के लिए कहा तो शक हुआ था। 18 दिसंबर 20्24 को यह मामला साइबर क्राइम थाना पुलिस ने दर्ज किया था।
ambala coverage news : फेसबुक और इंस्टाग्राम पर करते हो शॉपिंग तो हो जाये सावधान
